Air India ने आज 9 फ्लाइट्स की कैंसिल, मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों का दिया हवाला
प्रतीकात्मक तस्वीर
Air India: एअर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार, 20 जून को 9 उड़ानें रद्द कर दीं. इन उड़ानों में 4 अंतरराष्ट्रीय और 5 घरेलू उड़ानें शामिल हैं. एयरलाइन ने इन रद्दीकरणों का कारण ‘एन्हांस्ड मेंटेनेंस और ऑपरेशनल रीज़न्स’ बताया है. यह कदम 12 जून को अहमदाबाद में हुए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद बढ़ी सुरक्षा जांच और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देशों के तहत उठाया गया है.
प्रभावित उड़ानों में चेन्नई, दिल्ली, दुबई, मेलबर्न, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं. एअर इंडिया ने यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों या पूर्ण रिफंड का विकल्प देने की बात की है. इसके अलावा, एयरलाइन ने 21 जून से 15 जुलाई तक अपनी अंतरराष्ट्रीय वाइड-बॉडी उड़ानों में 15% की कटौती और तीन रूट्स पर सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान के जसौली में जनसभा में पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मंच पर आने से पहले खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए आए. उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ मौजूद रहे. गाड़ी में उनके साथ दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी थे.
प्रधानमंत्री प्रदेश के 51 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली किस्त सौंपेंगे. वैशाली में नई रेल लाइन और पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे. पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बने STP का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री सीवान से करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
सीवान, जो परंपरागत रूप से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का गढ़ रहा है, वहां पीएम मोदी की जनसभा और परियोजनाओं का लोकार्पण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की चुनावी रणनीति का बड़ा हिस्सा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…