‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है’, शरण याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, खारिज की अपील

Supreme Court: SC ने श्रीलंकाई तमिल नागरिक की शरण याचिका को खारिज करते हुए कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है.
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court: सोमवार, 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने शरण याचिका पर कड़ा रुख अपनाया है. SC ने श्रीलंकाई तमिल नागरिक की शरण याचिका को खारिज करते हुए कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है. श्रीलंकाई तमिल नागरिक द्वारा दायर इस याचिका में निर्वासन के खिलाफ सुरक्षा की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि श्रीलंका लौटने पर उसके जीवन को खतरा है.

‘शरणार्थियों के लिए भारत धर्मशाला नहीं’- SC

SC में सुनवाई के दौरान जस्टिस दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका को अस्वीकार करते हुए कहा कि भारत दुनिया भर के शरणार्थियों को शरण देने वाली ‘धर्मशाला’ नहीं है. कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि याचिकाकर्ता किसी अन्य देश में शरण मांग सकता है.

यह मामला मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश से संबंधित था, जिसमें याचिकाकर्ता, जो गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था, उसको सात साल की सजा पूरी करने के बाद तत्काल निर्वासित करने का निर्देश दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की हिरासत कानून के अनुसार थी और इसमें अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन नहीं हुआ है. कोर्ट ने यह भी जोड़ा कि भारत, जो पहले से ही 140 करोड़ की आबादी के साथ संघर्ष कर रहा है, हर शरणार्थी को जगह नहीं दे सकता.

इधर, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के नहूं से पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. हरियाणा पुलिस ने नूहं जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मोहम्मद तारीफ नाम के युवक को पकड़ा है. उसे तावड़ू क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद तारीफ पर स्थानीय वायुसेना स्टेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के नागरिकों के साथ साझा करने का गंभीर आरोप है.

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में भले ही सीजफायर हो गया है. मगर भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति अब तक जारी है. इसी बीच आज विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को ब्रीफ किया.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी इस दौरान 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 6-7 मई की दरमियानी रात PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक और 10 मई हुए भारत-पाकिस्तान सीजफायर सहमति की पूरी जानकारी दी. 25 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए थे. इसके बाद पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया था.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें