Gujarat: कच्छ में जासूसी करते पकड़ा गया हेल्थ वर्कर, पाक एजेंटों को भेजा करता था खुफिया जानकारी

Gujarat: गुजरात ATS ने कच्छ के नारायण सरोवर इलाके से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रहा था.
Gujarat

गुजरात

Gujarat: गुजरात एटीएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुजरात ATS ने कच्छ के नारायण सरोवर इलाके से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रहा था.

गुजरात ATS ने जिस जिस युवक पकड़ा है वो माता ना मढ़ गांव में हेल्थ वर्कर के तौर पर काम कर रहा था. 28 वर्षीय सहदेव सिंह BSF और नौसेना की संवेदनशील खुफिया जानकारियां व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेज रहा था. इसकी सूचना मिलने पर गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शनिवार, 24 मई की सुबह झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में CRPF और झारखंड पुलिस की टीम ने JJMP (झारखंड जन मुक्ति मोर्चा) उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो जो की 15 लाख का इनामी था पप्पू लोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया है. मुठभेड़ की घटना लातेहार जिले के इचावार के जंगल में हुई. इस दौरान पांच लाख का इनामी पप्पू गंझू भी मार गिराया गया. वहीं के नक्सली को पुलिस से गिरफ्तार किया है.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मानाने और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए भाजपा ने देशभर में ‘तिरंगा’ यात्रा निकाला. अब कांग्रेस भी भारतीय सेना की वीरता को सलाम करने के लिए सभा करने जा रही है. कांग्रेस 24 मई से 31 मई तक देश के कई स्थानों पर ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी.

इस सभा का मकसद पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के दौरान सेना की बहादुरी को सलाम करके खुफिया तंत्र की विफलता को लेकर सरकार से सवाल पूछे जाएंगे. कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रमुख कर्नल रोहित चौधरी और विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी थी.

यह सभाएं दो चरणों में आयोजित होगी जिसके पहले चरण में 16 शहर चुने गए हैं. जहां ‘जय हिंद’ सभाएं की जाएंगी. इन सभाओं के जरिये सैनिकों की वीरता को नमन किया जाएगा. ये सभाएं राज्य और जिला स्तर पर होंगी जिनमें हमारे सैनिकों की वीरता को नमन किया जाएगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें