बाल-बाल बचे Sourav Ganguly के भाई-भाभी, पूरी में पलट गया था स्पीड बोट

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए.
Sourav Ganguly

सौरव गांगुली

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए. रविवार को उनकी स्पीडबोट पूरी के समुद्र में पलट गई. वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान ये हादसा हुआ. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि स्पीडबोट समुद्र में उलट गई है.

वहीं, लाइफगार्ड सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया. इस दौरान अर्पिता समेत सभी पर्यटक काफी डरे हुए दिखे. सौरव गांगुली के भाई की पत्नी अर्पिता ने आरोप लगाया कि यात्रियों की कम क्षमता होने के कारण ये नाव हल्की थी, और इस वजह से यह पलट गई.

महाराष्ट्र के मुंबई में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. सुबह से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. IMD ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी किए हैं. अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. सुबह 10 बजे के आसपास बारिश की तेजी कम हो गई, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं.

लगातार हो रही बारिश ने मुंबई में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों में पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पहलगाम हमले के बाद देश ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस ऑपरेशन के बाद पहली बार पीएम गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से कर रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें