Uttar Pradesh: ‘ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता है-उत्तर प्रदेश’, कानपुरिया स्टाइल में आतंकियों को पीएम की चेतावनी, बोले- हौंक दिए जाओगे

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया.
PM Modi Kanpur Visit

पीएम मोदी का कानपुर दौरा

LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे से निकल कर उत्तर प्रदेश के कानपूर पहुंचे. यहां उन्होंने बटन दबाकर प्रदेश की 47,600 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उनका कनपुरिया स्टाइल देखने को मिला.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकास का यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इस हमले का शिकार कानपुर के शुभम भी हुए. वह पीड़ा, कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं. हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया में देखा. हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने सैंकड़ों मील अंदर घुसकर तबाह कर दिए. हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मैं सेना के शौर्य और पराक्रम को बार-बार सैल्यूट करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह दुश्मन किसी धोखे में न रहे. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.

कानपुरिया अंदाज में पीएम ने दी चेतावनी

पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘भारत हर आतंकी का करारा जवाब देगा. उसका समय, जवाब देने का तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी. दूसरा भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा. आतंकियों के आका और आतंकी सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखा. अगर मैं सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं…

भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी.
भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा.
आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें