अमृतसर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 23, DSP-SHO हुए सस्पेंड
अमृतसर
Punjab News: पंजाब में अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा अब 23 तक पहुंच गया है. प्रशासन ने इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि DSP (मजीठा) अमोलक सिंह और मजीठा के SHO सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह को सस्पेंड किया गया है.
इस मामले में दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि भंगाली कलां, पातालपुरी, मरारी कलां, थ्रेवाल, तलवंडी खुम्मन और करनाला गांवों में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हुई है. छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया.
भारत-पाक सीजफायर के बाद आज मोदी कैबिनेट की बड़ी और अहम बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी CCS की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक के बाद ही CCS की बैठक होगी.
मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद ये CCS की तीसरी मीटिंग हैं. आज होने वाली बैठकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति, पहलगाम आतंकी हमले की जांच और सीजफायर के बाद के हालातों पर चर्चा हो सकती है.
वहीं इससे पहले होने वाली मोदी कैबिनेट की मीटिंग में विपक्ष द्वारा बार-बार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर भी चर्चा हो सकती है. कैबिनेट बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे, जबकि CCS की बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवल हिस्सा लेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…