भारत-तालिबान के बीच नई कूटनीतिक शुरुआत: जयशंकर की अफगान विदेश मंत्री से बात, पहलगाम पर समर्थन की सराहना

India-AFG: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत भारत और तालिबान सरकार के बीच नए कूटनीतिक संबंधों का आगाज के रूप में देखा जा सकता है.
S Jaishankar

एस जयशंकर, विदेश मंत्री

India-AFG: पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ दुनिया के कई देश खड़े हुए थे. इसमें अफगानिस्तान भी शामिल था. अफगान ने भारत का समर्थन किया था. अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत भारत और तालिबान सरकार के बीच नए कूटनीतिक संबंधों का आगाज के रूप में देखा जा सकता है.

दोनों देशो के बीच यह पहली आधिकारिक मंत्री स्तरीय बातचीत थी. जयशंकर ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए तालिबान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इसे भारत के प्रति एकजुटता का प्रतीक बताया. इस बातचीत को भारत की कूटनीतिक रणनीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर भारत-पाकिस्तान तनाव के संदर्भ में, क्योंकि तालिबान ने पाकिस्तान के प्रचार को खारिज करते हुए भारत का समर्थन किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बातचीत भारत-अफगान संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. जयशंकर ने अफगान नागरिकों के साथ भारत की पारंपरिक मित्रता पर जोर दिया और विकास के लिए निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया. हालांकि, भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता नहीं दी है.

ज़रूर पढ़ें