भारत में जनगणना की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में होगी आयोजित, कास्ट सेंसस भी कराई जाएगी
जनगणना की तारीख तय
Census: भारत सरकार ने 2027 में होने वाली राष्ट्रव्यापी जनगणना और जाति सर्वेक्षण का शेड्यूल तय कर लिया है. जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में जनसंख्या, आयु, लिंग, शिक्षा, रोजगार और आवास जैसे आंकड़े एकत्र किए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में जाति आधारित गणना की संभावना है.
बर्फीले क्षेत्रों जैसे जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, और उत्तराखंड में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनगणना 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगी. इसके बाद 1 मार्च 2027 से शुरू होगी. यह 1931 के बाद पहली बार होगा जब देशव्यापी स्तर पर जातियों की विस्तृत गणना हो सकती है.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता और सर्वोटेक के एरोल मस्क अयोध्या पहुंचे. अयोध्या एयरपोर्ट से वो सीधा राम मंदिर के लिए निकल गए. एरोल मस्क राम मंदिर पहुंचे. लेकिन इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने भारत को अद्भुत देश बताया.
एरोल मस्क ने कहा- ‘भारत एक अद्भुत जगह है. जितना संभव हो सके उतने लोगों को भारत आना चाहिए. जिस देश से मैं आता हूं, वहां बहुत सारे भारतीय हैं. इसलिए, मैं भारतीय संस्कृति को जानता हूं. यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं. हमारे पास कुछ स्मार्ट (व्यावसायिक) योजनाएं हैं जिन पर विचार किया जा रहा है. मुझे लगता है कि भारत-अमेरिका संबंध बहुत अच्छे होंगे.’
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ से सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी हमलावर हो चुकी है. बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार, 3 जून को मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान एक बयान दिया था. राहुल ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं. थोड़े से दबाव से ये डर कर भाग जाते हैं. ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए. भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं.
राहुल के इस बयान पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने राहुल के बयान को सेना का अपमान बताया है. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘एक तरफ भारत के द्वारा भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तमाम पार्टियों के सांसद, जिसमें कांग्रेस के सांसद भी हैं, वे दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के पक्ष को गंभीरता के साथ और पूरे राष्ट्र की एकजुटता के साथ रख कर वापस आ रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस के स्वघोषित, स्वनामधन्य और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निहायत ओछी, स्तरहीन बातें करके विश्व को यह बता रहे हैं.
असम में भारी बारिश और बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है. राज्य के 21 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की रिपोर्ट के मुताबिक, 1254 से अधिक गांव और 64 राजस्व सर्किल बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे 12,600 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें नष्ट हो गई हैं. बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में द्वारा सरकार चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्रिपरिषद की यह पहली बैठक होगी जो काफी अहम मानी जा रही है.
बुधवार, 4 जून की शाम दिल्ली में सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. यह बैठक मोदी 3.0 सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है, जो 9 जून 2024 को शुरू हुआ था. यह पहली कैबिनेट बैठक है जो हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रही है.
मंत्रिपरिषद की बैठक हर तीन महीने में होती है. इस दौरान शीर्ष नौकरशाहों की मौजूदगी में प्रमुख सरकारी नीतियों के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की जाती है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…