ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज, PAK के लिए जासूसी का है आरोप
पाकिस्तान के जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा
Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार कोर्ट ने मंगलवार, 10 जून को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. उनके वकील कुमार मुकेश ने सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा था. हालांकि, 11 जून को सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अगली सुनवाई 23 जून को होगी.
जासूसी के आरोप और जांच का दायरा
ज्योति मल्होत्रा, एक 33 वर्षीय ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं. 16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से उन्हें गिरफ्तार किया था. उन पर भारतीय दंड संहिता और सरकारी गोपनीयता अधिनियम (ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि ज्योति नवंबर 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं, जिन्हें 13 मई 2025 को भारत ने जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था. जांच में पता चला कि ज्योति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी साझा की, जिसमें सैन्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां शामिल हो सकती हैं.
आज, 11 जून की सुबह करीब 8 बजे नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर बने फिजियोथेरेपी सेंटर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर अस्पताल में मौजूद लोग सहम गए. आग की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 की पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं.
दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर जल्द ही काबू पा लिया. स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को बाहर निकाला गया, जिससे अस्पताल की मुख्य इमारत में धुआं नहीं फैला. गनीमत रही कि आग फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी, जो मुख्य भवन से अलग थी. इससे मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ, और सभी सुरक्षित रहे.
राजस्थान के जयपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां आज यानी सुबह 6 बजे के करीब दौसा-मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-148) पर जमवारामगढ़ के रायसर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार केंटर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस सड़क हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में दूल्हा-दुल्हन के अलावा उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.हादसे के बाद केंटर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…