पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों पर भारत ने किया था हमला? Kirana Hills को लेकर पर जानें एयर मार्शल ने क्या जवाब दिया

India Pakistan Tension: डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन (DGAO) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ने बताया कि हमने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है
Air Marshal AK Bharti (file photo)

एयर मार्शल एके भारती (फाइल फोटो)

India Pakistan Tension: सोमवार को थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन (DGAO) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ने बताया कि हमने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है.

परमाणु ठिकानों को नहीं बनाया निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरगोधा में स्थित मुशफ एयरबेस की फोटोज को दिखाया गया था. इसके बारे में कहा जाता है कि ये किराना हिल्स के नीचे अंडरग्राउंड न्यूक्लियर स्टोरेज से जुड़ा हुआ था. इससे ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि बेस पर हमले के साथ ही परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया. DGAO एयर मार्शल भारती ने इस बात पर कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाक के किराना हिल्स में मौजूद परमाणु ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है. उन्होंने बताया कि भारत की ओर से गई जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हुए.

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शहीदों को नमन, NCP यूथ कांग्रेस ने ‘एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम में किया शहादत को सलाम

पाकिस्तान के कई अहम सैन्य ठिकाने बनाया निशाना

DGAO एके भारती ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस, सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं. भविष्य में आवश्यकता होने पर अपने अगले मिशन के लिए पूरे तरह तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने जो फोटो यहां दिखाए हैं, उनसे जाहिर होता है कि तुर्की के ड्रोन हों या फिर कहीं और के भी ड्रोन हों, हमारे काउंटर ड्रोन सिस्टम पूरी तरह से सक्षम हैं. ड्रोन को काउंटर करने की जो हमारी देश में निर्मित टेक्नोलॉजी है, उसने दिखा दिया है कि हम किसी भी तकनीकी को काउंटर कर सकते हैं. आपने तस्वीरों में उसका अंजाम देख भी लिया होगा.

ज़रूर पढ़ें