नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, कठुआ, सांबा , पठानकोट में ड्रोन अटैक, ब्लैक आउट किया गया

India Pakistan Tension: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर के सांबा, कठुआ और पंजाब के पठानकोट में ड्रोन अटैक हुआ. अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर में ब्लैक आउट कर दिया गया है
drone attack at samba in jammu kashmir

जम्मू कश्मीर के सांबा में ड्रोन हमला

India Pakistan Tension: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ड्रोन अटैक करके भारत को उकसाने की कोशिश कर रहा है. सोमवार रात करीब 9 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा में ड्रोन देखे गए. ऐहतियातन ब्लैक आउट कर दिया गया है. इसके साथ ही फजिल्का, पठानकोट और कठुआ में भी ड्रोन देखे गए. अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर में ब्लैक आउट कर दिया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1921956089274224737

पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को पहली बार देश को संबोधित किया

  1. आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी और आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
  2. जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया. हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं.

3. पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे.

4. आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे. उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया.

5. टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं. टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते. पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता.

6. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी. अगर बात होगी तो पीओके पर ही होगी.

7. आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया. आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया.

8. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है.

9. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया.

10. पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा.

ज़रूर पढ़ें