पाकिस्तान ने 2 घंटों में ही तोड़ा सीजफायर, LoC पर फायरिंग और जम्मू में किया ड्रोन अटैक

India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने सीजफायर के 4 घंटे के भीतर ही उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की
india pakistan tension Pakistan opened fire within 4 hours of ceasefire

सीजफायर के 2 घंटे भीतर ही पाकिस्तान ने की फायरिंग

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार युद्ध विराम पर सहमति बनी. इसके 2 घंटे के बाद ही पाक ने अपनी नापाक हरकत अंजाम दिया है. पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. करीब रात 8 बजे से पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है. पंजाब के बठिंडा में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से लगातार धमाके की तेज आवाज आ रही है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम इन हमलों को नाकाम कर रहा है.

श्रीनगर में 4 ड्रोन मार गिराए गए

जम्मू कश्मीर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने 4 ड्रोन मार गिराए हैं. वहीं राजस्थान के जैसलमेर में भी 2 ड्रोन धवस्त कर दिए हैं. इसके बाद से जम्मू, उधमपुर, सांबा, श्रीनगर में ब्लैक आउट कर दिया है. प्रशासन ने बाजार को बंद करा दिया है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. कइसके अलावा पंजाब के पठानकोट में ब्लैक आउट के आदेश को वापस ले लिया था, जिसे फायरिंग और ड्रोन अटैक के बाद फिर से ब्लैक आउट कर दिया गया है. बिजली को बंद कर दिया गया है. पठानकोट के अलावा फिरोजपुर, गुरदासपुर में ब्लैक आउट किया गया है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं. यह कोई युद्ध विराम नहीं है. श्रीनगर के मध्य में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है.

पाकिस्तान ने किया था सीजफायर का ऐलान

पाकिस्तान ने शनिवार को युद्ध विराम का ऐलान किया था. पाक के विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बताया कि भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं. सबसे अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का ऐलान और सीजफायर की बात की थी.

ज़रूर पढ़ें