‘पाक ने सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब मिलेगा’, ऑपरेशन सिंदूर पर DGMO बोले- हमारे सारे पायलट सेफ

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि उन 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे लक्ष्य शामिल थे.
operation sindoor

भारतीय सेना की पीसी

IND-PAK Tension: दिल्ली में रविवार को तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी देते हुए DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंक के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी. मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंक के प्रति उसकी असहिष्णुता है.

उन्होंने बताया कि सीमा पार आतंकवादी परिदृश्य पर बहुत ही परिश्रमपूर्वक और सूक्ष्म स्तर पर कार्रवाई शुरू की और आतंकवादी शिविरों और ट्रेनिंग सेंटर की पहचान की. कई जगहें सामने आईं, लेकिन जैसे-जैसे हमने और विचार-विमर्श किया, हमें एहसास हुआ कि इनमें से कुछ आतंकी केंद्र अब मौजूद नहीं थे और हमसे प्रतिशोध के डर से पहले ही खाली कर दिए गए थे. वहां 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं और हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उसकी पुष्टि की. इनमें से कुछ PoJK में थे, जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे.

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि उन 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल थे. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया, दुर्भाग्यवश बड़ी संख्या में नागरिकों, बसे हुए गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘आज ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर, मुझे आपसे बात करके बहुत खुशी हो रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल होना चाहता था. लेकिन आप जानते हैं कि मैं क्यों नहीं आ सका. हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए मेरे लिए दिल्ली में रहना महत्वपूर्ण था. इसलिए, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूं.’

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को शनिवार सुबह चिनाब पर बने डैम के कई गेट खोल दिए गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. इसके बाद आज फिर से भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं. इससे पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. चिनाब के जलस्तर में तेजी से बढ़ रहा है.

इधर, पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच शनिवार शाम एक समझौता हुआ था कि पिछले कुछ दिनों से जारी सैन्य कार्रवाई को रोका जाएगा. लेकिन पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें