पुतिन के भारत दौरे के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के बीच बातचीत, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

दोनों नेताओं के बीच बातचीत में बाइलेटरल ट्रेड डील (Bilateral Trade Deal) पर सकारात्मक संकेत मिले हैं. अमेरिकी प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के मुताबिक, भारत ने अमेरिका को अब तक के 'सबसे बेहतरीन प्रस्ताव' (best-ever offers) दिए हैं, जो व्यापार समझौते की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण मोड़ हो सकता है.
PM Modi and President Trump (File Photo)

PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप(File Photo)

PM Modi talks to President Trump: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के बाद पहली बार पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. दोनों नेताओं के बीच कॉल पर व्यापार, ऊर्जा और रक्षा समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है.

‘वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करेंगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से हुई बातचीत को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की. भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’

टैरिफ को लेकर बन सकती है बात

दोनों नेताओं के बीच बातचीत में बाइलेटरल ट्रेड डील (Bilateral Trade Deal) पर सकारात्मक संकेत मिले हैं. अमेरिकी प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के मुताबिक, भारत ने अमेरिका को अब तक के ‘सबसे बेहतरीन प्रस्ताव’ (best-ever offers) दिए हैं, जो व्यापार समझौते की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण मोड़ हो सकता है.

द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक संकेत

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा सहयोग को भी अहम बताया. भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया, जिससे ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और ऊर्जा व्यापार (energy trade) को नई दिशा मिले. ऊर्जा सहयोग के तहत भारत अमेरिकी ऊर्जा संसाधनों, जैसे तेल और गैस, के आयात को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने रक्षा (defence) क्षेत्र में भी विचार साझा किए. दोनों ने मिलकर सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. दोनों नेताओं की इस सार्थक चर्चा से सकारात्मक संकेत मिले हैं.

ये भी पढे़ं: ‘तो आगे फिर कोई एयरलाइन…’, भारत सरकार से धोखा करने के सवाल पर नागरिक उड्डनय मंत्री की IndiGo को चेतावनी

ज़रूर पढ़ें