‘भारत इसका भी हिसाब लेगा…’, पाकिस्तानी फायरिंग में गुरुद्वारे को हुआ नुकसान तो बोले मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा
Manjinder Singh Sirsa: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके बाद बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने LoC पर देर रात गोलाबारी की. इस गोलीबारी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात करनाह क्षेत्र के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले-मोर्टार दागे गए. इस गोलीबारी में पुंछ के गुरूद्वारे को काफी नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी निंदा की है.
पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान के द्वारा की गई गोलाबारी में स्थानीय सिख समुदाय को काफी नुकसान हुआ है. गोलाबारी में सिख समुदाय के चार लोगों की मौत भी हुई है और एक गुरुद्वारे की दीवार को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान के इस हमले की दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने निंदा करते हुए इसके बदले की बात की है.
भारत सरकार बदला लेगी- सिरसा
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- ‘मैं पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पुंछ पर मिसाइलों से हमला करने की कड़ी निंदा करता हूं. पाकिस्तान इतना कायर है कि वह हमारे नागरिकों पर हमला कर रहा है. जब मैंने गुरुद्वारा के प्रमुख से बात की तो उन्होंने कहा कि उनमें से हर कोई इस हमले का बदला लेने के लिए उत्सुक है. मैं पाकिस्तान के बदमाशों को बताना चाहता हूं कि मेरी भारत सरकार इस दुष्ट कृत्य का बदला लेगी.’
यह भी पढ़ें: लाहौर में भारत ने तबाह किया पाक का एयर डिफेंस सिस्टम, इंडियन आर्मी के ड्रोन ने पाकिस्तान में मचाई तबाही
पाकिस्तान मासूमों को बना रहा निशाना
सेना के मुताबिक, स्थानीय दुकानदार अमरीक सिंह और रंजीत सिंह, पूर्व सैन्य अधिकारी अमरजीत सिंह और रूबी कौर की गोला फटने से मौत हुई है. अमरजीत सिंह गुरुद्वारे में ग्रंथी थे. अमरजीत सिंह गुरुद्वारे में तबला बजाते थे जबकि अमरीक सिंह भी गुरुद्वारे में कीर्तन करते थे.