भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसी अमेरिकी नौका ‘सी एंजल’ को बचाया, दिखाया समर्पण और तत्परता का परिचय
Indian Coast Guard: समुद्री सुरक्षा के जांबाज भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने 10 जुलाई को एक तेज़ और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया और संकट में फंसी अमेरिकी नौका ‘Sea Angel’ के दो क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया.
सूत्रों के मुताबिक, 10 जुलाई 2025 को सुबह 11:57 बजे पोर्ट ब्लेयर स्थित मेरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (MRCC) को distress alert मिला. 16 x 8 मीटर की अमेरिकी सेलिंग याच ‘Sea Angel’ अपने दो क्रू मेंबर्स के साथ बेहद ही खराब समुद्री परिस्थितियों में फंस गई थी. नौका की सेल फट चुकी थी और प्रोपेलर में उलझाव के कारण वह गतिहीन हो गई थी. यह घटना अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के इंदिरा प्वाइंट से 52 नॉटिकल मील दक्षिण-पूर्व की ओर हुई.

ICGS राजवीर ने राहत कार्य को दिया अंजाम
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए MRCC पोर्ट ब्लेयर ने तत्काल अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नेटवर्क (International Safety Net) को सक्रिय करते हुए आस-पास के सभी मर्चेंट जहाज़ों को अलर्ट किया और रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन प्रक्रिया शुरू की. दोपहर 2:00 बजे तटरक्षक पोत ICGS राजवीर को राहत कार्य के लिए रवाना किया गया.
अपने पेशेवर रवैये और तेज़ी के साथ ICGS राजवीर शाम 5:30 बजे संकटग्रस्त नौका तक पहुँचा. जहाज़ ने याच से संपर्क स्थापित कर ऑन-साइट स्थिति का आकलन किया. भारी हवाओं और तकनीकी बाधाओं के बावजूद याच के दोनों क्रू सदस्य सुरक्षित एवं स्वस्थ पाए गए.
यह भी पढ़ें: ‘एक भी फोटो दिखाइए, जिसमें भारत का नुकसान हुआ हो’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले NSA अजित डोभाल
सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद, शाम 6:50 बजे ‘Sea Angel’ को टो करके कैंपबेल बे की ओर ले जाया गया और अगले दिन यानी 11 जुलाई 2025 को सुबह 8:00 बजे उसे सुरक्षित बंदरगाह तक पहुंचा दिया गया. इस अभियान ने न केवल भारतीय तटरक्षक बल की तेज़ प्रतिक्रिया क्षमता को दर्शाया, बल्कि समुद्र में फंसे प्रत्येक जीवन की रक्षा के उनके संकल्प को भी मज़बूती से साबित किया.