भारत ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Iran Crisis News: हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा हालातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीयों को तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा गया है.
The Indian government has asked Indians to leave Iran.

ईरान में प्रदर्शन

Iran Crisis News: ईरान में लगातार प्रदर्शन जारी है. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंसक प्रदर्शन और बिगड़ते हालातों के बीच ईरान की राजधानी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में भारतीयों को तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा गया है.

भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये एडवाइजरी भारत सरकार द्वारा 5 जनवरी 2025 को जारी की गई सलाह का ही विस्तार है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान में लगातार बदलते माहौल को देखते हुए भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे कमर्शियल फ्लाइट समेत वहां मौजूद किसी भी परिवहन माध्यम से ईरान छोड़ दें.

नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कहा

एडवाइजरी में कहा गया कि सभी भारतीय नागरिकों और PIO को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शन वाले इलाकों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी डेवलपमेंट के लिए लोकल मीडिया पर नज़र रखनी चाहिए.

भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइडरी में कहा गया कि ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट, जिसमें पासपोर्ट और ID शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें. इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए उनसे भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप के दही- चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव, बोले- बेटे से कोई नाराजगी नहीं, तेजस्वी रहे गायब

हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया

भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने आपातकालीन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं 989128109115, 989128109109, 989128109102, 989932179359. इसके साथ ही ईमेल ([email protected]) भी जारी किया गया है.

ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से, जिन्होंने भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, अनुरोध है कि वे इस लिंक (https://www.meaers.com/request/home) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह लिंक दूतावास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

ज़रूर पढ़ें