Railway Fare Hike: 26 दिसंबर से महंगी होगी ट्रेन की सवारी, जानिए आपकी जेब पर कितना बोझ पड़ेगा

Railway Fare Hike: जनरल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट के किराये में वृद्धि की जाएगी. हालांकि लोकल ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत रहेगी. किराये की नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू की जाएंगी.
Special Train

File Image

Railway Fare Hike: रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. भारतीय रेल ट्रेन के किराये में बदलाव करने जा रही है. इसके तहत जनरल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट के किराये में वृद्धि की जाएगी. हालांकि लोकल ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत रहेगी. किराये की नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू की जाएंगी.

AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी

भारतीय रेल 26 दिसंबर 2025 से किराये बदलाव करने जा रही है, इसके लिए घोषणा भी कर दी है. इसमें साधारण क्लास में 215 किमी से कम की रेल यात्रा के लिए किराया नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, 215 किमी से ज्यादा यात्रा के लिए ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है. मेल या एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी क्लास के लिए 2 किमी प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है.

समय के साथ बढ़ा रेलवे पर बोझ

भारतीय रेल का मैनपावर खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. पेंशन का बोझ भी 60 हजार करोड़ रुपये तक हो चुका है. बात साल 2024-25 की जाए तो रेलवे के संचालन की कुल लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुकी है. रेलवे को खर्च मैनेज करने के लिए और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए स्त्रोत तलाशने पड़ रहे हैं. जहां रेलवे आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए कार्गो लोडिंग (माल ढुलाई) को बढ़ावा दे रही है तो वहीं यात्री किराये में बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें: ‘बची रहे जो ‘अरावली’ तो…’, अखिलेश यादव ने बताया क्यों है Aravali को बचाना जरूरी

किराये में इजाफे से 600 करोड़ की कमाई

भारतीय रेल द्वारा ट्रेन किराये में की गई इस वृद्धि से मोटी कमाई होने वाली है. ट्रेन के किराये के स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद रेलवे को करीब 600 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है. नई व्यवस्था के तहत अगर कोई यात्री 500 किमी की यात्रा नॉन-एसी ट्रेन से करता है तो 10 रुपये ज्यादा देने होंगे.

ज़रूर पढ़ें