हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! IndiGo ने फ्लाइट का किराया 1499 रुपये रखा, छोटे बच्चे एक ₹ में करेंगे ट्रैवेल
File Photo
IndiGo flight fare: नए साल में हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर इंडिगो ने ‘सेल इंटू 2026’ नाम से खास ऑफर लॉन्च किया है. इसमें घरेलू और अतंरराष्ट्रीय दोनों ही उड़ानों पर भारी छूट दी जा रही है. इस ऑफर के लिए केवल तीन दिनों 13 से 16 जनवरी तक ही है. इन तीन दिनों में ही बुकिंग की जा सकेगी. वहीं यात्रा 20 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 तक कर सकेंगे.
ऑफर में कम दामों पर मिलेगा टिकट
इंडिगो की ‘सेल इंटू 2026’ के तहत घरेलू उड़ानों के लिए किराया 1499 रुपये से शुरू होगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय किराया 4499 रुपये से शुरू होगा, जो कि समान्य रूप से मिलने वाली टिकट के दामों से बेहद कम है. इतना ही नहीं इंडिगो स्ट्रेच (IndiGoStretch) का प्रीमियम टिकट 9999 रुपये में उपलब्ध है.
2 साल तक के बच्चों के लिए एक रुपये किराया
वहीं छोटे बच्चों के लिए इंडिगो का खास ऑफर है. 0 से 24 महीने तक के बच्चे घरेलू उड़ानों में केवल एक रुपये के टोकन पर यात्रा कर सकेंगे. हालांकि 2 साल तक के बच्चों के लिए टिकट इंडिगो के आधिकारिक ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए ही बुक किया जा सकेगा.
6E ऐड-ऑन सेवाओं पर 70 प्रतिशत की छूट
इंडिगो ने सिर्फ टिकट ही नहीं, बल्कि कई अतिरिक्ट सेवाओं पर भी छूट दी है. 6E ऐड-ऑन सेवाओं पर 70 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस डिस्काउंट के कारण खाने-पीने के अलावा अन्य सेवाओं में छूट मिलेगी. इससे यात्री अपने साथ ज्यादा सामान लेकर भी ट्रैवल कर सकेंगे. इसके अलावा ज्यादा लेगरूम वाली इमरजेंसी एक्सेल सीटें 500 रुपये से ही कुछ घरेलू रूट पर उपलब्ध करवाई गई है.
इंडिगो का ‘सेल इंटू 2026’ ऑफर उन लोगों के लिए काफी बेहतर विकल्प है, जो पैसे ज्यादा होने के कारण हवाई यात्रा नहीं कर पाते हैं. इंडिगो का नए साल पर ये ऑफर बस और ट्रेन का भी एक विकल्प है. क्योंकि इस ऑफर में बस और ट्रेन के टिकट के बराबर ही किराया लिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: अब 10 मिनट में डिलीवरी बंद, ब्लिंकिट के बाद जोमैटो-स्विगी भी हटाएंगे फीचर, वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त