कौन हैं प्रबोवो सुबियांतो? जो होंगे Republic Day समाहरो के मुख्य अतिथि

Republic Day 2025: हर साल दिल्ली में किसी न किसी विदेशी राष्‍ट्राध्‍यक्ष को मुख्‍य अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है. इस बार प्रबोवो सुबियांतो को गणतंत्र दिवस में मुख्‍य अतिथि के रूप में बुलाया गया है.
Republic Day 2025

Republic Day 2025: इस साल भारत 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) मानाने जा रहा है. इस आयोजन को लेकर देश के हर राज्य में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता है. मगर दिल्ली में इसका भव्य आयोजन होता है जिसे टीवी पर देश भर के लोग देखते हैं. इस दौरान हर साल दिल्ली में किसी न किसी विदेशी राष्‍ट्राध्‍यक्ष को मुख्‍य अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है. इस बार प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) को गणतंत्र दिवस में मुख्‍य अतिथि के रूप में बुलाया गया है.

कौन हैं प्रबोवो सुबियांतो?

प्रबोवो सुबियांतो प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं. वो 25 और 26 जनवरी, 2025 को दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आएंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले प्रबोवो सुबियांतो इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति (President of Indonesia) हैं. प्रबोवो सुबियांतो ने अक्टूबर 2024 में पदभार ग्रहण किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इंडोनेशिया गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम प्रबोवो सुबियांतो 25-26 जनवरी 2025 के दौरान भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. राष्ट्रपति प्रबोवो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

इंडोनेशिया की सेना में प्रबोवो सुबियांतो जनरल रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. उनका परिवार राष्ट्रीय नायक डिपोनेगोरो के वंशज होने का दावा करता है. जो मातरम सल्तनत के राजकुमार थे, जिन्होंने 19वीं शताब्दी में डच औपनिवेशिक ताकतों के खिलाफ जावा युद्ध विद्रोह का नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिए गए संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा, जानिए आकाश ने मीडिया से क्या कहा

‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से होंगे सम्मानित

दो दिवसीय इस दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच द्विप‍क्षीय वार्ता भी होगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आए मुख्‍य अ‍तिथि का विशेष स्‍वागत-सत्‍कार किया जाएगा. मुख्‍य अतिथि कई औपचारिक गतिविधियों में सबसे आगे रहते हैं. उन्हें भारत के राष्ट्रपति के सामने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ (Guard of Honour) से सम्मानित किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें