बिहार की वोटर लिस्ट में बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के घुसपैठिये भी शामिल! 80 फीसदी से ज्यादा वोटर्स ने जमा किए फॉर्म

सर्वे के दौरान कई घरों में ऐसी संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, जिनसे उनके विदेशी होने का शक हुआ. जब और पूछताछ की गई तो पता चला कि वो बिहार के नहीं बल्कि बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के रहने वाले हैं.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Bihar Voters List: बिहार में चुुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार की वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल से आए घुसपैठियों के नाम शामिल हैं. चुनाव आयोग के SIR के तहत किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि मूल रूप से नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के रहने वाले लोग बिहार में रह रहे हैं और यहां की मतदाता सूची में उनका नाम भी है.

चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई

सर्वे के दौरान कई घरों में ऐसी संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, जिनसे उनके विदेशी होने का शक हुआ. जब और पूछताछ की गई तो पता चला कि वो बिहार के नहीं बल्कि बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के रहने वाले हैं. लेकिन बिहार की वोटिंग लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया है. वहीं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान हुए खुलासे के बाद चुनाव आयोग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग अब इन विदेशियों को वोटर लिस्ट से हटवाने के लिए गृहमंत्रालय को पत्र लिखेगा. वहीं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

विपक्षी दलों ने SIR का किया विरोध

चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बिहार में विपक्षी दल हमलावर हैं. RJD और कांग्रेस इसको भाजपा का एजंडा बता रहे हैं. RJD का कहना है कि भाजपा SIR के जरिए NRC को लागू करना चाहती है.

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को 24 जून से शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य वोटर लिस्ट में फर्जी तरीके से शामिल नामों को हटाना और नए पात्रता रखने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना था.

80 फीसदी से ज्यादा वोटर्स ने जमा किए फॉर्म

शनिवार को चुनाव आयोग की दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत 7.9 करोड़ मतदाताओं में से 6.32 करोड़ लोगों के फॉर्म जमा हो गए हैं. ये आंकड़ा 80 प्रतिशत से ज्यादा है. 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने के बाद 30 अगस्त तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी.

ये भी पढे़ं: अमरनाथ यात्रा के दौरान हादसा, जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर 3 बसों की टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल

ज़रूर पढ़ें