Pahalgam Terror Attack: ‘हमले से 3 दिन पहले पीएम मोदी को भेजी गई थी खुफिया रिपोर्ट…’, पहलगाम अटैक पर खड़गे का बड़ा दावा
खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले पर किया बड़ा दावा
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हाहालात बनते नजर आ रहे हैं. ऐसे वक्त में जहां पूरे देश को एक जुट होना चाहिए वहां विपक्ष सरकार और पीएम मोदी पर लगातार हमला बोल रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को हमले से पहले ही खुफिया रिपोर्ट मिली थी. यहीं कारण था कि उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था.
‘तीन दिन पहले मिली थी खुफिया रिपोर्ट’- खड़गे
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं. भारत के एक्शन से पाकिस्तान डरा हुआ है. इसी बीच मंगलवार, 6 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले से निपटने के केंद्र सरकार के तरीके पर सवाल उठाते हुए दावा करते हुए कहा- ‘पीएम मोदी को हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिली थी.’
‘पीएम ने की थी कश्मीर यात्रा रद्द’- खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नागरिकों की सुरक्षा में विफल रहने के बावजूद उसी खुफिया जानकारी के आधार पर कथित तौर पर कश्मीर यात्रा रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना की. उन्होंने कहा- ’22 तारीख को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ. 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे. अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की? मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा है.’
सरकार पर उठाए सवाल
झारखंड के रांची में ‘संविधान बचाओ’ यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘अगर खुफिया जानकारी में पीएम को चेतावनी दी गई थी, प्रधानमंत्री का वहां जाना सुरक्षित नहीं है, तो आपने (पीएम मोदी) पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए?खड़गे ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सरकार जो भी फैसला लेगी, वे उसके साथ खड़े हैं.
सरकार के साथ खड़ी कांग्रेस
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- ‘हम पहले ही कह चुके हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो भी सख्त फैसले लेगी, हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे. क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. देश पहले आता है, बाकी सब कुछ गौण है. हमने इस देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह उस पार्टी से आते हैं जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया.