Air India के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन, क्रू शेड्यूलिंग में लापरवाही पर 3 अफसरों को हटाने का दिया आदेश
फाइल फोटो
Air India: भारत ने ईरान में बढ़ते तनाव के बीच नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी निकालने का फैसला किया है. यह निर्णय दोनों देशों की सरकारों के औपचारिक अनुरोध के बाद लिया गया. भारतीय दूतावास ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इस निकासी अभियान को शुरू किया है, जिसके जरिए पहले से ही 500 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है.
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.16 मीटर की शानदार थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. यह उनकी इस सीजन की पहली डायमंड लीग जीत है और दो साल बाद पहला डायमंड लीग खिताब है. नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो फेंककर बढ़त हासिल की और अंत तक इसे बरकरार रखा.
पूरी दुनिया में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मना रही है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विशाखापट्टनम में आयोजित योग संगम में शामिल होने के लिए पहुंचे. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में योग किया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…