‘भारत इजरायल पर दबाव बनाए’, इंडिया में ईरान के उप-राजदूत बोले- उम्मीद है पाकिस्तान हमारा साथ देगा

मोहम्मद जवाद हुसैनी ने कहा है कि भारत को इजरायल की खुलेआम निंदा करनी चाहिए. भारत जैसे बड़े और शांति प्रिय देश को इजरायल की आलोचना करके उस पर दबाव बनाना चाहिए.
File Photo

File Photo

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच लगातार युद्ध जारी है. ऐसे में मध्य-पूर्व एशिया में तनाव चरम पर है. इस बीच भारत में इरान के उप राजदूत मोहम्मद जवाद हुसैनी ने भारत से इजरायल पर दबाव बनाने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा, ‘भारत जैसे बड़े और शांति प्रिय देश को इजरायल की आलोचना करके उस पर दबाव बनाना चाहिए.’

‘वैश्विक स्तर पर आलोचना होती तो ईरान पर हमला ना होता’

मोहम्मद जवाद हुसैनी ने कहा है कि भारत को इजरायल की खुलेआम निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जब इजरायल ने हमास पर हमला शुरू किया था, तभी इजरायल की वैश्विक स्तर पर आलोचना होनी चाहिए थी. अगर उस समय ऐसा होता तो आज इजरायल की ईरान की संप्रभुता पर इस तरह हमला करने की हिम्मत ना होती.’

‘पाकिस्तान ईरान का साथ देगा’

पाकिस्तान के आर्मी चीफ सैयद आसिम मुनीर अमेरिका दौरे पर गए थे और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किया. ऐसे में अटकले लगाई जा रही हैं कि अगर अमेरिका ईरान-इजरायल युद्ध में उतरता है तो क्या पाकिस्तान अपनी जमीन अमेरिका को इस्तेमाल करने देगा. इसको लेकर भी जब मोहम्मद जवाद हुसैनी से सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा और इजरायल के खिलाफ युद्ध में हमारा साथ देगा.’

‘अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हैं, परमाणु हथियार की जरूरत नहीं’

वहीं ईरान के परमाणु हथियार बनाने के आरोप पर मोहम्मद जवाद हुसैनी ने कहा कि हमको इसकी जरूरत नहीं है. हम इतने सक्षम हैं कि अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. परमाणु हथियार की बात पूरी तरह झूठी है. ईरान की असली क्षमता अभी तक किसी ने देखी नहीं है. इसलिए जरूरी है कि हम पर हमला करके क्षेत्र को खतरे में ना डाला जाए.

भारत में शिया धर्म गुरु ने इजरायल की आलोचना की

भारत में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर इजरायल की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि हम शर्मिंदा हैं कि हमारा मुल्क इजरायल का साथ दे रहा है. लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद कल्बे जव्वाद की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान इजरायल और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोनों देशों के झंडे जलाए.

ये भी पढ़ें: ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला, इजरायल से जंग के बीच अपने ही विमानों से 1000 भारतीयों को वापस दिल्ली भेजेगा

ज़रूर पढ़ें