UP News: शादी करने के लिए बन गया फर्जी इंस्पेक्टर, घरवालों ने सरकारी नौकरी की शर्त रखी थी; वर्दी पहनकर पहुंचा तो करा दी शादी
बरेली में फर्जी GST इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Fake GST Inspector: बरेली में शहजाद इकरा के प्यार में फर्जी GST इंस्पेक्टर बन गया. हाफिजगंज के रहने वाले शहजाद को पड़ोस में ही रहने वाली इकरा से मोहब्बत हो गई. लड़की के घरवालों ने शहजाद के सामने सरकारी नौकरी की शर्त रख दी. शहजाद ने एक साल तक सरकारी नौकरी की तैयारी भी की लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हुआ. लेकिन 2022 की परीक्षा में पास होने वालों में शहजाद नाम के ही एक दूसरे व्यक्ति का नाम था. शहजाद ने इसका फायदा उठाते हुए घर-परिवार में बता दिया कि वो GST इंस्पेक्टर बन गया है और एक साल बाद इकरा के घर वर्दी पहनकर पहुंच गया. सभी को यकीन हो गया कि शहजाद इंस्पेक्टर बन गया है, इसके बाद उन्होंने इकरा की शादी शहजाद से करवा दी. हालांकि शादी के कुछ दिन बाद ही जब उसने ड्यूटी पर जाना बंद किया तो इकरा को शक हो गया. इसके बाद जब इकरा ने जांच-पड़ताल की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
सोशल मीडिया पर भी वर्दी पहनकर फोटो शेयर करता था
आरोपी शहजाद सभी को यकीन दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी वर्दी पहने हुए फोटो शेयर करता था. इकरा ने बताया कि मेरे रिश्तेदारों को भी लगने लगा कि शहजाद तो सरकारी नौकरी कर रहा है. हालांकि घरवालों को शहजाद को लेकर शक था लेकिन रिश्तेदारों के दबाव में उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को निकाह करवा दिया. वर्दी में ही वो रील बनाकर लोगों पर धौंस जमाता था.
पत्नी ने ही करवाई FIR
बरेली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शहजाद अहमद नाम के एक फर्जी GST इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पत्नी ने ही थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. एक जून को आरोपी की पत्नी इकरा ने थाने में शिकायत की थी कि उसके पति ने धोखा देकर निकाह किया है. पत्नी ने बताया कि शहजाद को खुद को GST इंस्पेक्टर बताकर धोखे से शादी की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
चैनलों ने किया था शहजाद का इंटरव्यू
शहजाद जब गांव में वर्दी पहनकर पहुंचा तो हर जगह उसकी चर्चा होने लगी. गांव में लोग उसकी मिसाल देने लगे. कई चैनल ने उसका इंटरव्यू भी किया. अपना रौब जमाने के लिए शहजाद वर्दी पहनकर जिम में एक्सरसाइज करते हुए फोटो भी डालता था.
ये भी पढ़ें: Indore: लव जिहाद के बाद युवती का अश्लील वीडियो बनाया, कई दिनों से कर रहा था ब्लैकमेल; बजरंग दल ने पकड़ा