ईरान के 3 परमाणु ठिकाने नतांज, इस्फहान और फोर्डो तबाह किए; लेकिन चौथी जगह अटैक से क्यों ‘डर’ रहा इजरायल?
File Photo
Iran-Israel War: इसरायल के ईरान पर किए गए हमले में पिछले 2 दिनों में 138 लोग मारे गए हैं. जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें ईरान के 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल थे. इजरायल के ईरान में इस्फहान और नतांज स्थित परमाणु स्थलों के अलावा फोर्डो को भी निशाना बनाए जाने की की खबर है. लेकिन अब ईरान के चौथे और सबसे अहम परमाणु ठिकाना बुशहर जिस पर इजरायल ने अबतक हमला नहीं किया है. लेकिन सवाल उठता है आखिर इजरायल बुशहर पर हमला करने से क्यों कतरा रहा है?
रेडिएशन फैलने का खतरा
बुशहर ईरान का सबसे अहम परमाणु ठिकाना है. लेकिन इसके बावजूद इजरायल यहां हमला करने से बच रहा है. इसका कारण है कि ये ईरान का एकमात्र ऐसा परमाणु संयंत्र है, जो एक्टिव है. अगर यहां इजरायल हमला करता है तो रेडिएशन फैलने का खतरा है. रेडिएशन फैलने के बाद हालात बद से बदतर हो सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ( IAEA) उन ठिकानों पर रेडिएशन और संभावित प्रभावों की जानकारी ले रहा है.
इजरायल ने क्यों किया अटैक?
इजरायल और ईरान के बीच तनातनी काफी समय से चल रही है. इस बीच, इजरायल को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि ईरान परमाणु बम बनाने की तैयारी कर रहा है. इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका-इजरायल दोनों ने ईरान को आगाह किया था. हालांकि, इजरायल ने अमेरिका को बता दिया था कि वह हमले के लिए वॉशिंटगन का इंतजार नहीं करेगा. आखिरकार कई चेतावनियों के बाद इजरायल ने शुक्रवार को ईरान पर हमला बोल दिया.
शुक्रवार को इजरायल ने शुरू किया था हमला
इजरायल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी तेहरान पर मिसाइलों से हमला किया था. इजरायल के निशाने पर ईरान के परमाणु संयंत्र ठिकाने और सैन्य ठिकाने थे, जहां IDF की मिसाइलों ने खूब कहर बरपाया. इजरायल ने सटीक हमला करते हुए ईरान स्थित कई परमाणु प्लांट्स को तबाह करने के अलावा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया. इस हमले में ईरान में 78 लोग मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं शुक्रवार की देर रात ईरान ने पलटवार करते हुए इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर करीब 150 मिलाइलें दागी.
ईरान ने तेल अवीव पर जबरदस्त हमला बोला और उनकी कुछ मिसाइलें रिहाय़शी इलाकों में भी गिरीं. अब इस हमले के बाद एक बार फिर इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला किया है. जानकारी के मुताबिक इजरायल के हमले में अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस युद्ध के फिलहाल रुकने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं.