Israel-Iran War: परमाणु ठिकाने तबाह होने पर बौखलाए ईरान ने तेल अवीव पर दागीं 150 मिसाइलें, बंकरों में छिपे लोग, इजरायल का पलटवार

Israel-Iran War: इजरायल के परमाणु अटैक से बौखलाए ईरान ने शुक्रवार रात को इजरायल पर 150 मिसाइलें दाग दीं. इस हमले के बाद इजरायल ने भी पलटवार किया है.
iran_israel_war

ईरान ने इजरायल पर दागीं मिसाइलें

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. 13 जून की सुबह इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य प्रमुख सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह हो गए. इस हमले से बौखलाए ईरान ने शुक्रवार रात इजरायल पर जवाबी हवाई हमले किए. ईरान ने इजरायल के दो सबसे बड़े शहर यरुशलम और तेल अवीव पर करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इस हमले में तेल अवीव में एक की मौत हुई है और 70 लोग घायल हैं. इसके बाद इजरायल ने भी इसका पलटवार करते हुए ईरान पर हमला किया.

ईरान ने दागी 150 मिसाइलें

इजरायल के हमले के जवाब में ईरान ने शुक्रवार रात ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया. इसऑपरेशन के तहत ईरान ने तेल अवीव समेत अलग-अलग इलाकों पर हमला किया. ईरान की ओर से 150 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं गई. इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरी. इस हमले में तेल अवीव में एक की मौत हुई है और 70 लोग घायल हैं.

तेज धमाके, बंकरों में छिपे लोग

ईरान की मिसाइलें दागते ही तेज धमाके होने लगे. आकाश से बरसती मिसाइलों के कारण तुरंत सायरन बजने लगे. इस बीच लोग बंकरों में छिपने लगे. इस हमले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

‘हम उन्हें इस अपराध की सजा से बचने नहीं देंगे…’

इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद ईरान के राष्ट्रध्यक्ष खामेनेई का बयान, कहा – ‘यह मत समझो कि उन्होंने हमला किया और मामला खत्म हो गया. नहीं, उन्होंने ही कार्रवाइयाँ शुरू कीं और संघर्ष की शुरुआत की. हम उन्हें इस बड़े अपराध की सज़ा से बचने नहीं देंगे.’

ईरान की सेना का बयान

इस हमले को लेकर ईरान की सेना यानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) का बयान सामने आया है. IRGC की ओर से कहा गया- ‘इस्लामी गणराज्य ईरान के क्षेत्रों पर बर्बर, आतंकवादी और मासूम बच्चों की हत्या करने वाले जायोनी शासन द्वारा की गई आक्रामकता और आपराधिक हमले के जवाब में-जिसमें हमारे कई वरिष्ठ सैन्य कमांडर, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और निर्दोष नागरिक, विशेषकर निहत्थे बच्चे शहीद हुए—इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स, जो ईरानी राष्ट्र की रक्षात्मक और आक्रामक शाखा है, इसने एक शक्तिशाली और सटीक बदला लिया है. हमारे सर्वोच्च कमांडर के विवेकपूर्ण नेतृत्व और ईरानी जनता की एकजुट मांग व समर्थन के बल पर, IRGC ने ‘सच्चा वादा 3′ (Operation “True Promise 3”) नामक अभियान को अंजाम दिया है, जिसमें कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थित अवैध यहूदी शासन के दर्जनों सैन्य केंद्रों और वायुसेनाओं के अड्डों को निशाना बनाया गया है.’

ये भी पढ़ें- इजरायली हमले में 78 लोगों की मौत, बौखलाए इरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता रद्द की

इजरायल ने भी किया पलटवार

इस हमले के पलटवार में इजरायल ने भी देर रात पलटवार किया. साथ ही Israel Defense Forces ने ईरान के हमले का वीडियो भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘इजरायल में नागरिक इलाकों में यह ईरान के हमले का सबूत है, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’

इजरायली हमले में 78 लोगों की मौत

इजरायल ने 13 जून की तड़के सुबह ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य प्रमुख सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे. इजरायली सेना (IDF) ने इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया है, जिसका उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन क्षमता को नष्ट करना बताया गया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि यह हमला ईरान के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को रोकने के लिए था, जो इजरायल और वैश्विक सुरक्षा के लिए ‘अस्तित्व का खतरा’ है.  इजरायल के हवाई हमले में अब तक 78 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

ज़रूर पढ़ें