Israel Iran War: इजरायल ने ईरान पर फिर दागी मिसाइलें, एयर स्ट्राइक में 9 न्यूक्लियर वैज्ञानिकों को मारने का किया दावा
इजरायल-ईरान युद्ध
Israel Iran War: इजरायल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी तेहरान पर मिसाइलों से हमला किया था. इजरायल के निशाने पर ईरान के परमाणु संयंत्र ठिकाने और सैन्य ठिकाने थे, जहां IDF की मिसाइलों ने खूब कहर बरपाया. इजरायल ने सटीक हमला करते हुए ईरान स्थित कई परमाणु प्लांट्स को तबाह करने के अलावा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया. इस हमले में ईरान में 78 लोग मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं शुक्रवार की देर रात ईरान ने पलटवार करते हुए इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर करीब 150 मिलाइलें दागी.
ईरान ने तेल अवीव पर जबरदस्त हमला बोला और उनकी कुछ मिसाइलें रिहाय़शी इलाकों में भी गिरीं. अब इस हमले के बाद एक बार फिर इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला किया है. इसके बाद इस युद्ध के फिलहाल रुकने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं.
इजरायल और ईरान के बीच तनातनी काफी समय से चल रही है. इस बीच, इजरायल को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि ईरान परमाणु बम बनाने की तैयारी कर रहा है. इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका-इजरायल दोनों ने ईरान को आगाह किया था. हालांकि, इजरायल ने अमेरिका को बता दिया था कि वह हमले के लिए वॉशिंटगन का इंतजार नहीं करेगा. आखिरकार कई चेतावनियों के बाद इजरायल ने शुक्रवार को ईरान पर हमला बोल दिया.
इजरायल-ईरान युद्ध पर हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ…