जगदीप धनखड़ बदलेंगे अपना ठिकाना, सरकारी बंगला अलॉट होने तक ये होगा नया पता
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(File Photo)
Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अब जल्द ही अपना ठिकाना बदलेंगे. उन्हें सरकारी बंगले का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक जब तक उन्हें सरकारी बंगला अलॉट नहीं हो जाता है, तब तक वो दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित 15 गदाईपुर फार्महाउस में शिफ्ट होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते ही वो छतरपुर में शिफ्ट हो जाएंगे.
सरकारी बंगला अलॉट होने की प्रक्रिया शुरू
जानकारी के मुताबिक पूर्व उपराष्ट्रपति ने शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर सरकारी बंगला मांगा है. जिसको लेकर मंत्रालय ने बंगला अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धनखड़ के लिए 34 एपीजी अब्दुल मार्ग स्थित टाइप 8 का बंगला खाली करवाया गया है. लेकिन अभी इस बंगले की मरम्मत का काम चल रहा है. जिसमें करीब 3 महीने का वक्त लगेगा. दिल्ली के लुटियंस जोन में टाइप 8 श्रेणी का बंगला पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व उपराष्ट्रपति को आवंटित किया जाता है.
उप राष्ट्रपति के चुनाव से पहले शिफ्ट होना होगा
नए उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा. इसके पहले ही जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का बंगला खाली करना होगा और नए आवास में शिफ्ट होना होगा.
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफे का कारण बिगड़ते स्वास्थ्य को बताया था. इस्तीफा देने के करीब 40 दिनों से धनखड़ एक्टिव नहीं दिखे हैं. हालांकि उनके परिवार वालों का कहना है कि वो अभी आराम कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: UP News: कानपुर में गूगल मैप के लिए गए कर्मचारियों की जमकर पिटाई, गांव वालों ने समझ लिया ‘चोर’
धनखड़ को पेंशन के हर महीने पौने 3 लाख मिलेंगे
जगदीप धनखड़ को पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व राष्ट्रपति की 3 पेंशन मिलेंगी. धनखड़ ने पूर्व विधायक की पेंशन के लिए राजस्थान सचिवालय में आवेदन दिया है. धनखड़ किशनगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और उन्हें पूर्व विधायक की पेंशन भी मिलती थी लेकिन साल 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने के बाद ये पेंशन बंद हो गई थी. लेकिन अब राष्ट्रपति से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से उन्होंने पूर्व विधायक की पेंशन के लिए आवेदन किया है.
इस तरह से उन्हें पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व राष्ट्रपति की तीनों पेंशन मिलेंगी. ये करीब पौने 3 लाख रुपये होगी.