Ramban Cloud Burst: जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, 100 को रेस्क्यू किया गया, श्रीनगर हाईवे बंद

Ramban Cloud Burst: जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही. इस हादसे में 3 लोगों की मौत. अब तक 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
Cloudburst in Ramban, Jammu and Kashmir causes massive destruction, 3 dead

जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 की मौत

Ramban Cloud Burst: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. रविवार सुबह रामबन (Ramban) जिले के सेरी बागना इलाके में बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही देखने को मिली. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. रामबन में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है.

भूस्खलन से बढ़ी मुसीबतें

भारी बारिश, बादल फटने और खराब मौसम की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह बादल फटने की वजह से अचानक बाढ़ आ गई इससे कई घर बह गए. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) बंद हो गया है. नाशरी और बनिहाल के बीच राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मलबा जमा हो गया है. इसके कारण यातायात को रोकना पड़ा.

40 से ज्यादा मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है. सड़कों पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है. पहाड़ों का मलबा सड़क तक पहुंच गया है. इसके साथ ही तेल के टैंकर और दूसरे ट्रक फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि 40 से ज्यादा घर इस तबाही के शिकार हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

जहां एक ओर प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है. पुलिसबल, राज्य आपदा राहत दल और एनडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए तैनात कर दिया गया है. तबाही को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपात बैठक बुलाई है. अधिकारियों से वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक…अब गर्मी में जमकर चलाएं AC, कूलर और पंखे, बिजली बिल माफ करने की धांसू योजना लाई है सरकार!

राज्य में बारिश यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के कश्मीर डिवीजन और जम्मू डिवीजन में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैृ. वहीं रामबन, डोडा, कुलगाम, किश्तवाड़ और अनंतनाग के लिए का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें