धनखड़, संजय सिंह से लेकर अब प्रियंका चतुर्वेदी तक…जया बच्चन के ‘गुस्से’ का एक और किस्सा

जया बच्चन ने सदन के बाहर धनखड़ पर जमकर निशाना साधा और उन्हें बुद्धिहीन, बालक बुद्धि जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाला बता दिया, साथ ही धनखड़ से माफी की मांग भी की थी.
Jaya bachchan

जया बच्चन और प्रियंका चतुर्वेदी

Jaya Bachchan: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन एक बार फिर सत्ता पक्ष पर भड़क गईं. सबसे पहले तो जया बच्चन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पर ही सवाल उठा दिए और कहा कि ये नाम किसने रखा. उनका कहना था कि लोगों का सिंदूर उजड़ गया और फिर सिंदूर नाम देने का क्या मतलब था. इस बीच, सत्ता पक्ष की तरफ से किसी ने उन्हें टोका तो वह भड़क गईं. जया बच्चन ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा, “चुप रहिए, या तो आप बोलिए, या मैं बोलूंगी. जब कोई महिला बोलती है तो मैं एकदम टोका-टोकी नहीं करती हूं.” यहां तक कि उन्होंने प्रियंका चतुर्वेदी को भी ‘डांट’ दिया और कहा कि उन्हें कंट्रोल मत कीजिए.

राज्यसभा में जया बच्चन के तीखे तेवर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मंगलवार को तो एक बार जया बच्चन ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान पर भी आपत्ति जाहिर कर दी, जिस पर आप सांसद को यकीन नहीं हुआ.

संजय सिंह के बयान पर जताई आपत्ति

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते वक्त संजय सिंह केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहे. उन्हंने कहा कि पीएम मोदी फिल्मी सितारों को संबोधित करने गए, लेकिन पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारजनों की पीड़ा जानने नहीं गए. तभी सभापति के आसन पर बैठे घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि जया बच्चन बोल रही हैं कि आप गलत कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session 2025: ‘एक मुकदमा कर दो…जवाहर लाल नेहरू हाजिर हों’, सरकार पर Manoj Jha ने कसा तंज

संजय सिंह को यकीन नहीं हुआ कि पीएम मोदी पर निशाना साधने के दौरान जया बच्चन को भला क्या आपत्ति रही होगी. तब संजय सिंह ने कहा कि आपने उतनी दूर से सुना नहीं होगा. लेकिन, तभी जया बच्चन अपनी सीट से उठकर संजय सिंह से बोलीं- आपने फिल्मी सितारे जिस तरीके से कहा, वो थोड़ा अपमानजनक लगा, बस मेरा यही कहना था.”

बॉलीवुड के जिक्र पर पहले भी भड़क चुकी हैं जया

जया बच्चन के संसद में तीखी बहस के कई वाकये हैं. बजट सत्र के दौरान सपा सांसद जया बच्चन दूसरे सांसद पर भड़क गई थीं. जया बच्चन ने चर्चा के दौरान उदाहरण देते हुए कहा कि बॉलीवुड देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली इंडस्ट्री है. लेकिन इस पर एक सांसद ने आपत्ति जताई, जिस पर जया बच्चन भड़क गईं. तब आसन पर बैठीं किरण चौधरी ने जया बच्चन को फटकार लगाई और उन्होंने संयमित भाषा में बात करने की नसीहत दी.

जया बच्चन ने तब कहा, “अपना आपा खोने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं इस तरह की बकवास स्वीकार नहीं करना चाहती हूं.” ऐसे कई मौके आए हैं जब जया बच्चन के सदन में वक्तव्यों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. ये वाकया भी उसी तरह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

लहजे को लेकर बहस

लेकिन, जया बच्चन और संसद में उनकी बहस के बाद उपजे तमाम विवादों में सबसे चर्चित मामला पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ तीखी बहस का रहा है. पिछले साल, अगस्त महीने में मानसून सत्र के दौरान के दौरान राज्यसभा के तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जया अमिताभ बच्चन अपना पक्ष रखें. इतना सुनते ही जया बच्चन भड़क गईं, उन्होंने सभापति के बोलने के टोन पर सवाल उठा दिया. जया बच्चन ने कहा कि आपका लहजा सही नहीं हैं. इस पर उपराष्ट्रपति ने जवाब दिया कि इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे.

धनखड़ पर भड़क गई थीं जया बच्चन

लेकिन, जया बच्चन भी चुप रहने वाली नहीं थीं. उन्होंने कहा, “सर, मैं ये बोलना चाहती हूं कि मैं कलाकार हूं और बॉडी लैंग्वेज समझती हूं. सर मुझे माफ करना, मगर आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है, हम आपके सहकर्मी हैं और आप सभापति की कुर्सी पर हैं.” उनकी आपत्ति पर धनखड़ ने कहा, “जया जी, आपने अच्छी प्रतिष्ठा अर्जित की है, लेकिन एक्टर डायरेक्टर के मुताबिक काम करता है. आप वो नहीं देख पाएंगी जो कुछ मैं यहां से रोजाना देखता हूं. शिष्टाचार तो आपको समझना पड़ेगा. मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप ऐसा मत जताइए कि आपने केवल प्रतिष्ठा अर्जित की है, यहां हम सभी प्रतिष्ठा के साथ ही आए हैं.” यही नहीं, जया बच्चन ने सदन के बाहर धनखड़ पर जमकर निशाना साधा और उन्हें बुद्धिहीन, बालक बुद्धि जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाला बता दिया, साथ ही धनखड़ से माफी की मांग भी की थी.

नाम पर विवाद

दरअसल, जया अमिताभ बच्चन पुकारे जाने पर वह पहले भी भड़क चुकी हैं. एक बार सभापति ने सवाल पूछने के लिए जया अमिताभ बच्चन नाम पुकारा तो इस कदर नाराज हो गईं कि कहने लगीं, “क्या महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी. क्या उनका कोई अस्तित्व नहीं है.” तब सभापति ने कहा कि रिकॉर्ड में जो नाम है, वो पुकारा. अगर आपत्ति है तो नाम में संशोधन कराया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें