JNU में विवादित नारेबाजी पर प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र, FIR दर्ज करने की मांग, PM और गृहमंत्री पर की थी टिप्पणी

जेएनयू के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
JNU administration wrote a letter to Delhi Police regarding the controversial sloganeering.

JNU प्रशासन ने विवादित नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा.

JNU writes a letter to Delhi Police: दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित नारेबाजी की गई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी’ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब जेएनयू प्रशासन सख्त हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.

मामले में FIR दर्ज करने की मांग

जेएनयू के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके पहले जेएनयू प्रशासन की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जेएनयू में 5 जनवरी को हुए हमले की बरसी मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज होने के बाद यहां आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू हो गई.

इसके साथ ही जेएनयू प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे परिसर में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें. जिससे कि इस तरह की घटनाओं में कानूनी जांच में उन्हें कोई दिक्कत ना हो. बता दें 5 जनवरी 2020 को जेएनयू कैंपस में हमला हुआ था. जिसकी बरसी पर हमले के विरोध में कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

JNU छात्र संघ ने किया बचाव

वहीं पूरे मामले पर जेएनयू छात्र संघ ने विवादित नारेबाजी का विरोध किया है. जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष अदिति मिश्रा ने कहा कि ये कोई विरोध प्रदर्शन नहीं था. 5 जनवरी को जेएनयू में हुए हमले की निंदा करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

वहीं एबीवीपी ने घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. एबीवीपी की जेएनयू यूनिट के उपाध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि जेएनयू में ऐसे नारे लगना आजकल आम बात हो गई है. कभी एबीवीपी और कभी आरएसएस की कब्र खोदने की बात करते हैं.

ये भी पढे़ं: UP SIR: यूपी में कट गए 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम, 2.17 करोड़ मतदाता हुए शिफ्ट, इस तारीख तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

ज़रूर पढ़ें