अफगानिस्तान के भारत के करीब आने पर ‘बिलबिलाया’ पाकिस्तान, इंडिया-अफगान के साझा बयान में कश्मीर के जिक्र से लगी मिर्ची

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के उस बयान को भी खारिज किया है, जिसमें मुत्तकी ने आतंकवाद को पाकिस्तान की आंतरिक समस्या बताया था.
Pakistan is irritated by Afghanistan's move closer to India. (File Photo)

अफगानिस्तान के भारत के करीब आने से पाकिस्तान चिढ़ा. (File Photo)

Taliban on Jammu Kashmir: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत के 7 दिवसीय दौरे पर हैं. अफगानिस्तान को भारत के करीब आता देख अब पाकिस्तान का तिलमिलाना शुरू हो गया है. भारत और अफगानिस्तान के साझा जिक्र में जम्मू-कश्मीर के जिक्र से पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. पाकिस्तान ने दोनों देशों के साझा बयान पर आपत्ति जताई है. पाकिस्तान ने  इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत से कड़ा विरोध जताया है.

‘कश्मीर को भारत का हिस्सा बताना UNSC का उल्लंघन’

पाकिस्तान ने दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी के पाकिस्तान और आतंकवाद पर दिए गए बयान पर भी नाराजगी जताई है. इसके साथ ही कश्मीर के जिक्र पर भी विरोध जताया है. इस्लमाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों और जम्मू-कश्मीर की कानूनी स्थिति का उल्लंघन है. भारत और अफगानिस्तान का यह बयान कश्मीर के लोगों और उनके बलिदानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है.’

इसके साथ ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के उस बयान को भी खारिज किया है, जिसमें मुत्तकी ने आतंकवाद को पाकिस्तान की आंतरिक समस्या बताया था.

क्या था भारत और पाकिस्तान का साझा बयान?

भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी. इस दौरान मुत्तकी ने भारत की जमकर तारीफ की थी. इसके साथ ही दोनों देशों ने साझा बयान जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी. दोनों देशों ने सभी तरह की आतंकी घटनाओं की निंदा की थी. वहीं एस. जयशंकर ने आतंकी हमले की निंदा करने के लिए अफगानिस्तान का आभार जताया था. इसके साथ ही मुत्तकी ने आतंकवाद को पाकिस्तान की आंतरिक समस्या बताया था. मुत्तकी ने कहा था भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती को कभी भी इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा.

भारत और अफगानिस्तान की नजदीकी से ‘बिलबिलाया’ पाकिस्तान

पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते खराब होते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में सुधार देखा गया है. इस बीच अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत के 7 दिवसीय दौरे पर आए हैं. इस दौरान उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की. वहीं काबुल में भारत का दूतावास होने खोलने की घोषणा करना पाकिस्तान के लिए तगड़ा झटका है. अफगानिस्तान में इस समय तालिबान की सरकार है. तालिबान सरकार से भारत की करीबी पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा रही है. इसके कारण पाकिस्तान तिलमिला रहा है.

ज़रूर पढ़ें