कौन है जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा, मरियम नवाज के साथ तस्वीरें हो रहीं वायरल

33 साल की ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
Photo of Jyoti Malhotra, arrested on charges of spying for Pakistan, with Maryam Sharif.

पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की मरियम शरीफ के साथ की तस्वीर.

Jyoti Malhotra: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा के हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान जा चुकी है. यूट्यूबर की गिरफ्तार के बाद हर तरफ चर्चा की जा रही है कि ज्योति मल्होत्रा कौन है और भारत की कौन सी जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से साझा की.

सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है ज्योति मल्होत्रा

33 साल की ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं. ज्योति के पास बीए की डिग्री है और ट्रैवल विद जो के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ज्योति कई बार पाकिस्तान जा जाने के अलावा, एक बार चीन, UAE, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड भी जा चुकी है.

मरियम नवाज के साथ की थी मुलाकात

जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अप्रैल 2024 में पाकिस्तान गई थी. इस दौरान वह मरियम शरीफ के साथ दिखाई दी थी. पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य लोगों से भी मुलाकात की. भारत लौटने के बाद ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम किया था. दिल्ली में पाइक हाई कमीशन के दानिश के साथ भी ज्योति की नजदीकी सामने आई है.

यू ट्यूब चैनल पर पौने 4 लाख फॉलोअर्स

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर ज्योति देश-विदेश की यात्रा को साझा करती है. ज्योति के सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर वीडियो पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Gwalior: हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर विवाद, मूर्ति स्थापना को लेकर 19 मई को होगा फैसला!

ज़रूर पढ़ें