‘अकेले पड़ गई हूं’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार चुनाव के लिए QR शेयर कर जनता से मांगी मदद

ज्योति सिहं बताया, 'कुछ लोगों को मेरी आंखों के आंसू और विलाप नाटक दिखाई देता है. लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए मैं चुनाव लड़ रही हूं. मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है.'
Pawan Singh and Jyoti Singh (File Photo)

पवन सिंह और ज्योति सिंह(File Photo)

Jyoti Singh QR Code: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के पास प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने अपना क्यूआर कोड शेयर करके जनता से मदद मांगी है. ज्योति सिंह ने जनता से अपली की है कि अपनी सामर्थ्य के हिसाब से मदद करें.

‘पति के किनारा करने के बाद अकेल पड़ गई हूं’

ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ ही क्यूआर कोड शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया, ‘निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं. पति के किनारा करने के बाद अकेले पड़ गई हूं. जनता के अलावा मदद करने वाला कोई नहीं है. भगवान राम और कृष्ण को जब इतना कुछ समाज में सहना पड़ा तो मैं तो बहुत तुच्छ महिला हूं. जो इतना सब कुछ सहने के बाद भी दोषी बताई जा रही हूं.’

‘मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा’

ज्योति सिहं ने आगे लिखा, ‘कुछ लोगों को मेरी आंखों के आंसू और विलाप नाटक दिखाई देता है. लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए मैं चुनाव लड़ रही हूं. मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. मेरी चुनाव की मुहिम को मजबूत करने के लिए जो भी मदद हो सके क्यूआर कोड पर सहयोग राशि भेजें.’

पोस्ट को किया डिलीट

ज्योति सिंह की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जहां उनके समर्थकों ने तारीफ की और सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने ज्योति सिंह की आलोचना की. ट्रोलर्स ने कहा कि ये पैसे मांगने का नया तरीका निकाला है. वहीं विवाद बढ़ता देख ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया.

ये भी पढे़ं: ‘मैंने राज्यसभा का ऑफर ठुकरा दिया’, खेसारी लाल यादव बोले- पवन सिंह से BJP ने टिकट छीन लिया था

ज्योति सिंह की संपत्ति लगभग 19 लाख

ज्योति सिंह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 19 लाख की है. ज्योति सिंह के मुताबिक उनके पास सोने का मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास ग्रैंड विटारा कार है, जिसकी कीमत कुल 14 लाख रुपये है. जबकि उनके पास लगभग 80 हजार रुपये नगद है.

ज़रूर पढ़ें