UP News: मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, बरसाए थप्पड़, प्लेटफॉर्म पर गिराकर लात-घूंसे मारे
मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान को बुरी तरह से पीटा.
Kanwadis beat up a CRPF jawan: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी. शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर CRPF जवान और कांवड़ियों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि कांवड़ियों ने मिलकर CRPF जवान की जमकर पिटाई कर दी. कांवड़ियों ने जवान को जमकर लात-घूंसों से पीटा. मारपीट की घटना के बाद RPF ने 7 कांवडि़ोयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कांवड़िये बुरी तरीके से जवान को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जवान चिल्लाता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे
पूरा मामला मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक का है. बताया जा रहा है कि CRPF जवान मणिपुर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के लिए इंतजार कर रहा था, इसी दौरान उसकी कांवड़ियों से कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि कांवड़ियों ने जवान को पीटना शुरू कर दिया. कई कांवड़ियों ने मिलकर जवान को प्लेटफॉर्म पर नीचे गिरा दिया और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान जवान चिल्लाता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे. लेकिन कांवड़ियों के डर से जवान की मदद के लिए कोई नहीं आया.
UP: मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, बरसाए थप्पड़, गिराकर लात-घूंसे मारे#UttarPardesh #KawarYatra2025 #Mirzapur pic.twitter.com/AXyFUbFNUy
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
RPF ने मुकदमा दर्ज किया
वहीं घटना के तुरंत बाद RPF ने आरोपी सत्यम (18), अभिषेक साहू (18) और अभय तिवारी (18) समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. हालांकि तुरंत ही आरोपियों को रिहा कर दिया गया. वहीं मारपीट के बाद जवान अपनी ट्रेन पकड़कर रवाना हो गया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कांवड़ियों की आलोचना की
वहीं कांवड़ियों के CRPF जवान को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर कांवड़ियों की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा मारपीट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जिस जवान ने सीमा पर खून बहाया, उसे अपने ही देश में आस्था के नाम पर थप्पड़ मिले.’
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप का बिजनेस है सदाबहार, सिर्फ एक बार करना होता है मोटा निवेश; जानिए कितनी कमाई करता है पंप मालिक?