ये कैसी शर्त? 10 हजार जीतने के लिए युवक ने नीट गटक ली 5 बोतल शराब, हो गई मौत

Karnataka: कर्नाटक में 21 साल के कार्तिक ने शर्त में 10 हजार रुपए जीतने के लिए नीट 5 बोतल शराब पी ली, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
alcohol

फाइल इमेज

Karnataka: अमूमन शर्त हार या जीत के लिए लगाई जाती है. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी शर्त के बारे में सुना है, जिसे लगाने के बाद एक शख्स की जान ही चली जाए. कर्नाटक के कोलार में एक 21 साल के शख्स ने 10 हजार रुपए की शर्त जीतने के लिए नीट 5 बोतल शराब पी ली, जिस कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

10 हजार रुपए की शर्त ने ले ली जान

कर्नाटक के कोलार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 साल के कार्तिक ने अपने कुछ दोस्तों से शर्त लगाई थी. शर्त जीतने पर उसे 10 हजार रुपए मिलने थे. लेकिन इस शर्त को जीतने के चक्कर में कार्तिक अपनी जान गंवा बैठा.

क्या शर्त लगाई थी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने अपने कुछ दोस्तों से शर्त लगाई थी कि वह एक साथ बिना पानी मिलाए 5 बोतल शराब पी सकता है. अगर उसने ऐसा कर दिया तो उसके दोस्त उसे 10 हजार रुपए देंगे. जब यह शर्त पक्की हुई तो 10 हजार रुपए जीतने के लिए कार्तिक ने बिना पानी मिलाए यानी नीट 5 बोतल शराब पी ली. इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कार्तिक ने दम तोड़ दिया.

एक साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक एक साल पहले ही कार्तिक की शादी हुई थी. वहीं, 8 दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ें- जिस जातिगत जनगणना से नेहरू-इंदिरा ने मुंह मोड़ा, उसे राहुल गांधी ने कैसे बनाया सियासी हथियार?

2 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कार्तिक के दोस्त वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है.

चौंकाने वाले आंकड़े

शराब के सेवन से होने वाली मौत के चौकाने वाले आंकड़े भी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक हर साल शराब के सेवन से करीब 2.6 मिलियन लोगों की मौत होती है, जो वैश्विक मौतों का 4.7 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- Labour Day: देश में लेबर फोर्स के मामले में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, जानें कौन सा राज्य है टॉप पर

WHO के मुताबिक शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसके सेवन का कोई भी सेफ लेवल नहीं है.

ज़रूर पढ़ें