Karnataka: परीक्षा में उतरवाया था जनेऊ और कलावा, अब एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
कर्नाटक में जनेऊ पहने छात्रों को एग्जाम देने से रोकने पर विवाद
Karnataka: हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि परीक्षाथियों से परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवा लिया गया था. ये खबर कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा जिले से आई थी. जिले में जिस वक्त CET परीक्षा (CET Exam) हो रही थी उसी दौरान छात्रों से जनेऊ और रक्षा सूत्र यानी कलावा उतरने को कहा गया था. जिसके बाद इस घटना को लेकर प्रदेश में विवाद शुरू हो गया था. अब इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
16 अप्रैल को कर्नाटक के शिवमोगा जिले के शरावतिनगर में आदिचुंचनगिरी इंडिपेंडेंट पीयू कॉलेज में CET परीक्षा के दौरान यह घटना सामने आई थी. छात्रों से कथित तौर पर उनके जनेऊ और कलावा उतारने के लिए कहा गया था. इस मामले में नटराज भगवत द्वारा FIR कराई गई है.
घटना ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’- उच्च शिक्षा मंत्री
इस घटना पर कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इसे ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और पुष्टि की कि बीदर के एक परीक्षा केंद्र से भी ऐसी शिकायतें मिली हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य भर के अधिकांश अन्य केंद्रों पर परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से चली थी.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर ने ANI से बात करते हुए कहा- ‘यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह केवल शिवमोग्गा में ही नहीं बल्कि बीदर में भी हुआ है. दो केंद्रों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर परीक्षा की प्रक्रिया सुचारू रूप से चली है. किसी भी गैजेट की जांच या तलाशी के लिए जिम्मेदार लोगों या यहां तक कि जो भी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था, उन्हें कभी भी ऐसी वस्तुओं की जांच या हटाने का निर्देश नहीं दिया गया था.’
यह भी पढ़ें: Delhi Building Collapse: मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका
किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, नटराज भगवत ने जो शिकायत दर्ज कराइ है, उस आधार पर बीएनएस, 2023 की धारा 115(2), 299, 351(1) और 352 के साथ धारा 3(5) के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में छात्रों को कथित तौर पर धार्मिक प्रतीकों को उतारने के निर्देश दिए गए थे.