Heavy Rain: लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ केदारनाथ हाईवे, देश के कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही
लैंडस्लाइड के बाद बदरीनाथ केदारनाथ हाईवे पर आया मलबा
Heavy Rain: दिल्ली को छोड़ देश के सभी राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते हाईवे बंद कर दिया गया है. मुनकटिया, जंगलचट्टी, और गुप्तकाशी जैसे क्षेत्रों में पहाड़ों से मलबा और बोल्डर गिरने से यात्रा मार्ग बंद हो गया, जिससे तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंस गए. देश के कई अन्य राज्यों में भी मॉनसून की भारी बारिश ने तबाही मचाई है, जिसमें लैंडस्लाइड, बाढ़, और जलभराव की घटनाएं शामिल हैं.
उत्तराखंड में स्थिति
केदारनाथ हाईवे बंद: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया, सोनप्रयाग-गौरीकुंड, और फाटा के पास लैंडस्लाइड हुआ है. मलबा और पत्थर गिरने से हाईवे कई घंटों तक बंद रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस और SDRF ने वैकल्पिक मार्गों से यात्रियों को सुरक्षित निकाला है.
#WATCH | उत्तराखंड | रात को हुई बारिश के कारण सोनप्रयाग क्षेत्र में कई स्थानों पर मलबा और पत्थर आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। सोनप्रयाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास, शटल पुल के पास और मुनकटिया के पास सड़क अवरुद्ध है। संबंधित एजेंसियों द्वारा सड़क को साफ करने के प्रयास जारी हैं:… pic.twitter.com/7EK9LJJPFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
हादसों में मौतें: जंगलचट्टी के पास लैंडस्लाइड में दो पालकी मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हुए. एक अन्य घटना में गुप्तकाशी के पास लैंडस्लाइड में एक ड्राइवर की मौत और पांच तीर्थयात्रियों के घायल होने की खबर है.
यात्रा पर असर: केदारनाथ पैदल मार्ग पर मलबा आने से यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई. बुजुर्ग सहित कई यात्री फंस गए, और हेलीकॉप्टर सेवाएं भी रद्द कर दी गईं.
मौसम विभाग का अलर्ट: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
देश के अन्य राज्यों में बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से कुल्लू, मंडी, और चंबा में तबाही मची हुई है. लैंडस्लाइड और बाढ़ से मकान, स्कूल, और फैक्ट्रियां नष्ट हो गईं. ऊना में नदियों का जलस्तर बढ़ने से हनुमान मंदिर जलमग्न हो गया.
केरल: वायनाड, मलप्पुरम, और त्रिशूर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड और जलभराव देखने को मिल रहा है. नेय्यार, पेप्पारा, और शिरुवानी बांधों के द्वार खोले गए हैं. स्कूल बंद और सबरीमाला तीर्थयात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: MP-छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश, आज इन जिलों में अलर्ट
महाराष्ट्र: मुंबई और पुणे में जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ है. रत्नागिरी में बांध के तेज बहाव में एक युवक बह गया है.
अन्य राज्य: तमिलनाडु, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में साइक्लोन डाना और फेंगल के प्रभाव से स्थिति गंभीर है.