कौन हैं ‘सोनिया गांधी’, जिन्हें केरल में बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार? जानिए नाम के पीछे की पूरी कहानी
मुन्नार से बीजेपी उम्मीदवार सोनिया गांधी
Kerala Election Sonia Gandhi: केरल के मुन्नार में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान एक अनोखा राजनीतिक संयोग सुर्खियों में है. यहां नल्लाथन्नी वार्ड (वार्ड नंबर 16) से बीजेपी ने 34 वर्षीय सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि उनका नाम पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलता है और उनके पिता कभी कांग्रेस के कट्टर समर्थक रहे थे. उन्होंने ही अपनी बेटी का नाम उस समय की कांग्रेस नेता से प्रेरित होकर सोनिया गांधी रखा था.
परिवार के लोग करते हैं कांग्रेस का समर्थन
मुन्नार के नल्लथन्नी कॉलोनी में रहने वाली 34 वर्षीय सोनिया गांधी का यह नाम बचपन से ही उनके साथ है. उनके पिता दुरी राज मजदूरी करते हैं और कांग्रेस समर्थक रहे हैं. उनके परिवार में अधिकतर सदस्य कांग्रेस का ही समर्थन करते हैं. पिता के इसी राजनीतिक झुकाव के चलते जब उनके घर बेटी का जन्म हुआ, तो उन्होंने उस समय देशभर में लोकप्रिय रही कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नाम पर ही अपनी बेटी का नाम रख दिया. यही वजह है कि सोनिया का नाम बचपन से ही उन्हें आसपास के लोगों में एक अलग पहचान देता रहा है.
शादी के बाद बदल गया राजनीतिक सफर
विवाह के बाद सोनिया गांधी का जीवन और राजनीतिक रुझान दोनों बदल गए. उनकी शादी सुभाष नाम के व्यक्ति से हुई, जो भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और स्थानीय स्तर पर पार्टी के लिए लगातार काम करते रहे हैं. सुभाष पंचायत चुनाव में भी हिस्सा ले चुके हैं. पति की राजनीतिक सक्रियता का प्रभाव सोनिया पर भी पड़ा और वह भी भाजपा से जुड़ गईं. इसी कड़ी में इस बार पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है.
कांग्रेस के प्रत्याशी से होगा मुकाबला
इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मंजुला रमेश और सीपीएम की वलारमती से है. नाम के कारण सोनिया गांधी चुनाव क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं और कांग्रेस के लिए यह स्थिति कुछ असहज भी मानी जा रही है, क्योंकि मतदाताओं का ध्यान स्वाभाविक रूप से इस संयोग पर टिक रहा है. कांग्रेस को आशंका है कि यह अनोखा नाम उनके लिए चुनौती बन सकता है.
ये भी पढे़ं- ‘दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की बात सुनती है क्योंकि…’, संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
केरल में निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में कराए जा रहे हैं और 13 दिसंबर को नतीजे आएंगे. विधानसभा चुनावों से पहले इन चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है, ऐसे में मुन्नार की यह ‘सोनिया गांधी’ कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा रही हैं और चुनावी माहौल में रोमांच भी देखने को मिल रहा है.