‘युद्ध के दौरान ही हम ब्याह कर लिए हैं…’, भरी क्लास में Khan Sir का कबूलनामा, पटना में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
खान सर ने कर ली शादी
Khan Sir Marriage: देश भर में मशहूर बिहार के टीचर और यूट्यूबर खान सर (फैजल खान) ने अपने स्टूडेंट्स के बीच ऐसी जानकरी साझा की है कि जिससे हर कोई चौंक गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खान सर ने अपने क्लास के दौरान यह कबूला है कि उन्होंने शादी कर ली है. खान सर ने ये शादी तब की है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था.
खान सर ने की शादी
खान सर ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी की बात काबुल की है. उन्होंने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने छात्रों को लाइव क्लास में दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खान सर ने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा था तभी उन्होंने 7 मई 2025 को निकाह किया था.
बिहार | पटना के खान सर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चुपके से रचाई शादी, क्लास में बच्चों के सामने किया कबूल #KhanSir #Patna #KhanSirShadi #marriage #Viralvideo pic.twitter.com/vBuYZOx7KB
— Vistaar News (@VistaarNews) May 27, 2025
सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई
उन्होंने बताया कि शादी को बेहद निजी रखा गया. जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे. अब 2 जून 2025 को पटना में एक रिसेप्शन पार्टी और 6 जून को छात्रों के लिए भोज का आयोजन किया जाएगा. खान सर की सादगी और छात्रों के प्रति उनका लगाव इस खबर को और खास बनाता है. वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर खान सर के रिसेप्शन का कार्ड वायरल हो रहा है. जिसमें खान सर की पत्नी का नाम ए.एस. खान लिखा है. हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की, जिससे उनकी निजता बरकरार रहे. शादी के निमंत्रण पत्र में भी उन्होंने खुद को सिर्फ ‘खान सर’ के नाम से संबोधित किया है.
शिक्षक खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, कोचिंग में छात्रों से के सामने किया कबूल#KhanSir #KhanSirWedding #BiharNews pic.twitter.com/QInIsgcAjd
— Vistaar News (@VistaarNews) May 27, 2025
शादी का खुलासा
खान सर ने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने छात्रों को दी है. एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा- ‘मैंने आप लोगों को सबसे पहले बताया क्योंकि मेरी पहचान आप सभी की वजह से है.’ खान सर ने पटना में 2 जून को एक भव्य रिसेप्शन आयोजित करने की घोषणा की है.
खान सर ने अपने छात्रों के लिए 6 जून 2025 को एक विशेष भोज का आयोजन करने का वादा किया है. उन्होंने कहा- ‘यह मेरे लिए खास मौका है, और मैं अपने छात्रों के साथ इसे सेलिब्रेट करना चाहता हूं.’
बता दें कि खान सर देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल ‘Khan GS Research Centre’ के जरिएकरोड़ों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. उनकी सादगी, हास्य और शिक्षण शैली ने उन्हें देशभर में मशहूर किया है. हाल ही में, उन्होंने BPSC परीक्षा विवाद में भी छात्रों का समर्थन किया था.