‘आपकी स्टाइल में किया निकाह…’, अपनी रिसेप्शन पार्टी में तेजस्वी यादव से बोले Khan Sir, मंच पर लगे हंसी के ठहाके
खान सर की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे तेजस्वी यादव
Khan Sir Wedding Reception: बिहार के मशहूर टीचर और यूट्यूबर Khan Sir ने हाल ही में गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया. जिसकी जानकारी उन्होंने निकाह के बाद अपने लाइव क्लास के दौरान स्टूडेंट्स के बीच साझा की. इसके बाद उन्होंने पटना में 2 जून को एक लग्जरी होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. जिसमें बिहार की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
खान सर के वेडिंग रिसेप्शन में बिहार के कई बड़े नेता, शिक्षक और गणमान्य लोग शामिल हुए. जिनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी थे. रिसेप्शन के दौरान जब तेजस्वी यादव मंच पर आए तो खान सर से उनकी कुछ मजेदार बातचीत हुई, जिसके बाद मंच पर हंसी के ठहाके लगने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
खान सर ने की तेजस्वी यादव की कॉपी
रिसेप्शन के मंच पर तेजस्वी यादव ने खान सर से सवाल किया- ‘ब्याह कब किए?’ इस पर खान सर ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में. और मॉडल आप ही का था सर, बिल्कुल चुपचाप से करना है और बाद में बताना है.’ यह सुनकर तेजस्वी यादव और मंच पर मौजूद लोग हंसने लगे.
"मॉडल बिलकुल आपका ही था सर…"- RJD नेता तेजस्वी यादव के सावाल पर बोले खान सर #khansir #khansirmarriage #KhanSirReception #Patna #Bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/86H4B0LVHU
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
तेजस्वी ने आगे पूछा- ‘बस परिवार के लोग थे?’ खान सर ने जवाब दिया- ‘हां, बस 12-13 लोग थे, जैसे आपने किया था, वैसे ही हमने भी कर लिया. हमने सोचा कि कॉपी कहां से करें, तो आपका ही मॉडल कॉपी कर लिया.’ इस जवाब से वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे.
खान सर की शादी का खुलासा
खान सर ने अपनी शादी का खुलासा अपनी ऑनलाइन क्लास के दौरान किया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान निकाह किया था. उनकी शादी में केवल परिवार के कुछ लोग शामिल थे, और उन्होंने इसे पूरी तरह गोपनीय रखा. उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान बताया जा रहा है, जो बिहार की रहने वाली हैं. रिसेप्शन में उनकी पत्नी लाल जोड़े में घूंघट के साथ नजर आईं, और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रिसेप्शन में कौन-कौन शामिल हुए?
पटना के सगुना मोड़ पर एक मैरिज हॉल में आयोजित इस रिसेप्शन में कई नामी हस्तियां शामिल हुईं.
राजनीतिक हस्तियां: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, और तेजस्वी यादव शामिल हुए.
शिक्षा जगत: फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे, नीतू मैम, और अन्य प्रमुख शिक्षक आए.
मनोरंजन: बॉलीवुड के मशहूर साबरी ब्रदर्स ने अपनी गायकी से समारोह में चार चांद लगाए.
खान सर ने केवल करीबी और चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण दिया था. उनके परिवार और रिश्तेदार भी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए.
छात्रों के लिए अलग भोज
खान सर ने अपने छात्रों के लिए 6 जून को एक अलग भोज का आयोजन करने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी क्लास में कहा- ‘मेरा वजूद आप छात्रों की वजह से है, इसलिए मैंने अपनी शादी की बात सबसे पहले आपसे साझा की.’ इस भोज में उनके कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर खान सर की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी सादगी और मजाकिया अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.