पेट्रोल पंप का बिजनेस है सदाबहार, सिर्फ एक बार करना होता है मोटा निवेश; जानिए कितनी कमाई करता है पंप मालिक?
File Photo
Petrol Pump: फ्यूल पंप या आम भाषा में कहें तो पेट्रोल पंप एक सदाबहार बिजनेस है. इसमें इन्वेस्टमेंट तो ज्यादा करना पड़ता है लेकिन सिर्फ एक बार मोटा इन्वेस्टमेंट करने के बाद इसमें नियमित कमाई होती रहती है. हम बात करेंगे कि आखिर पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितने पैसों की जरूरत होती है और पंप मालिक को कितना कमीशन या कितनी कमाई होती है.
पेट्रोल पंप खोलने के लिए मिल सकता है 2 करोड़ का लोन
पेट्रोल पंप का बिजनेस करने के लिए आपको काफी पैसों की जरूरत पड़ती है. हालांकि आपको कितने पैसों की जरूरत है, ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस जगह या किस शहर में फ्यूल पंप या पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं. आम तौर पर ग्रामीण इलाकों में फ्यूल पंप खोलने के लिए 20 लाख रुपये की जरूरत होती है, वहीं ग्रामीण इलाकों में 50 लाख रुपये तक की आवश्यकता होती है. इसमें टैंक, डिस्पेंसर और बुनियादी ढांचों की लागत शामिल है. लेकिन अगर बड़े शहरों में जमीन की कीमत भी मिला दें तो आपको एक करोड़ रुपये का निवेश करना होगा. लेकिन राहत की बात ये है कि अगर आप सच में इस बिजनेस के लिए सीरियस हैं तो एलिजबिलिटी के आधार पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको बैंक से 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है.
हर पेट्रोल पंप मालिक का कमीशन तय होता है
हर एक पेट्रोल पंप पर उसके शहर के हिसाब से रेट तय होता है. तय रेट के हिसाब से ही पेट्रोल पंप मालिक कस्टमर से रेट वसूलता है. हर पेट्रोल पंप पर मालिक के लिए कमीशन भी अलग होता है. भले ही रेट सरकार के द्वारा तय होता है लेकिन फ्यूल पंप का बिजनेस आपके लिए नियमित आय का साधन है. आपको एक बार बड़ी रकम लगानी होती है फिर इस बिजनेस को आप ऑटो पायलट मोड(बिजनेस खुद रन होगा) पर रख सकते हैं. आपको सिर्फ मॉनिटरिंग करनी होगी.
पेट्रोल पंप के लिए कितनी जमीन की होती है जरूरत?
अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप भारत के नागरिक हों. साथ ही आपकी उम्र 21 से 60 के बीच होनी चाहिए. फ्यूल पंप खोलने के लिए मिनिमम लैंड डिसाइड होती है. ग्रामीण और शहरी इलाकों में अलग-अलग है. हालांकि जरूरी नहीं है कि जमीन आपकी खुद की हो, किराए की जमीन पर भी पेट्रोल पंप खोला जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में 1200 से 1600 वर्गमीटर और शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास 800-1200 वर्गमीटर की जमीन होना जरूरी है. अगर आप भी फ्यूल पंप का बिजनेस करना चाहते हैं तो ज्यादा जानकारी के लिए www.iocl.com, www.reliancepetroleum.com साइट पर विजिट कर सकते हैं.