हवा में ही लीक हुआ IndiGo फ्लाइट का फ्यूल टैंक, वाराणसी में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट
Indigo Flight: बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर फ्लाइट ‘6E-6961’ में फ्यूल टैंक के लीक होने पर इमरजैंसी लैंडिंग की गई. वाराणसी पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेम्बर्स समेत पायलट को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि एयरपोर्ट अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. एयरपोर्ट पर फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और विमानों का सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है.
वाराणसी में हुई इमरजैंसी लैंडिग
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961 की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई. यह विमान कोलकाता से श्रीनगर जा रहा था, तभी उड़ान के दौरान फ्यूल लीक होने की जानकारी मिली. वाराणसी पुलिस के मुताबिक, गोमती जोन से मिली सूचना के आधार पर शाम 4 बजकर 10 मिनट पर विमान को सुरक्षित उतारा गया. विमान में कुल 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. सभी को सकुशल विमान से उतारकर एराइवल एरिया में सुरक्षित बैठाया गया और बाद में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई.
ये भी पढ़ें- VIDEO: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का चॉपर हादसे का शिकार, लैंडिंग के दौरान धंसा हेलिपैड का एक हिस्सा
जानकारी के अनुसार, पायलट में फ्यूल लीक का पता चलते ही वाराणसी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलने के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. एयरपोर्ट की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी और मरम्मत का कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत पूरी होने के बाद विमान अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगा.