कौन हैं अनुष्का? जिनके कारण लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया

बताया जा रहा है कि अनुष्का यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके आकाश यादव की बहन हैं. ये वही आकाश यादव हैं जिन्हें तेजप्रताप यादव का करीबी माना जाता है. दावा ये भी किया जाता है कि 2021 में आकाश यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए तेज प्रताप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से भिड़ गए थे.
Tej Pratap Yadav had shared a photo with Anushka.

तेज प्रताप यादव ने अनुष्का के साथ फोटो शेयर की थी.

Anushka Yadav: इस समय तेज प्रताप यादव की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है. तेज प्रताप की एक पोस्ट के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया. लालू यादव ने एक्स पर ट्वीट करके तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल से निष्कासित करने की जानकारी दी. तेज प्रताप ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए एक युवती की फोटो शेयर करते हुए उसे अपनी गर्लफ्रेंड बताया था. तेज प्रताप ने लिखा था कि वे 12 सालों से अनुष्का के साथ रिलेशन में हैं. अब हर तरफ चर्चा की जा रही है कि आखिर अनुष्का यादव कौन है? जिसके कारण तेजस्वी यादव को अपने परिवार और पार्टी से निकाल दिया गया.

आकाश यादव की बहन हैं अनुष्का यादव!

बताया जा रहा है कि अनुष्का यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके आकाश यादव की बहन हैं. ये वही आकाश यादव हैं जिन्हें तेजप्रताप यादव का करीबी माना जाता है. दावा ये भी किया जाता है कि 2021 में आकाश यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए तेज प्रताप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से भिड़ गए थे. इस बात से जगदानंद सिंह काफी नाराज हो गए थे लेकिन लालू यादव ने उन्हें किसी तरह मना लिया था.

आकाश यादव के लिए परिवार से भी भिड़ चुके हैं तेज प्रताप

आकाश के लिए तेज प्रताप अपने परिवार से भी भिड़ चुके हैं. उन्होंने ना सिर्फ अपने भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, बल्कि पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी की बात भी मानने से इनकार कर दिया था. आकाश यादव के लिए तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह को कोर्ट में घसीटने तक की धमकी दे दी थी. हालांकि सोशल मीडिया पर अनुष्का और आकाश यादव को लेकर जो बात सामने आ रही है वो कितनी सच है. अभी तक इसकी कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, गर्लफ्रेंड के साथ फेसबुक पर शेयर की थी फोटो

तेज प्रताप ने लिखा था- अनुष्का से 12 साल से प्यार करता हूं

लालू यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था, ‘मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन आप लोगों से कह नहीं पाया.’

थोड़ी ही देर बाद उन्होंने फेसबुक से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. हालांकि दोबारा उन्होंने फिर से यही पोस्ट फेसबुक पर किया. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया है.

ज़रूर पढ़ें