वैष्णो देवी मंदिर पर फिर लैंडस्लाइड, नौवें दिन भी यात्रा स्थगित, कटरा बेस कैंप में पसरा सन्नाटा

Katra Landslide: जम्मू की त्रिकुटा पहाड़ियों पर लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार 3 सितंबर को लगातार नौवें दिन भी स्थगित रही.
Katra Landslide

वैष्णो देवी भूस्खलन

Katra Landslide: जम्मू की त्रिकुटा पहाड़ियों पर लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार 3 सितंबर को लगातार नौवें दिन भी स्थगित रही. आज भी मंदिर जाने वाले मार्ग पर समर प्वाइंट के पास भूस्खलन हुआ. हालांकि, घटना के समय वहां कोई यात्री मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यात्रा बंद होने से श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया. इसके बाद से कटरा बेस कैंप पूरी तरह सुनसान नज़र आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आधार शिविर में पिछले 24 घंटों के दौरान 200 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जो जम्मू क्षेत्र में अब तक की सबसे अधिक है.

26 अगस्‍त को हुआ था भूस्‍खलन

यहां गौर करने वाली बात है कि यात्रा 26 अगस्त से ही बंद है, जब अचानक हुए भीषण भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और करीब 20 लोग घायल हुए थे. उस हादसे के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग को बंद रखा है. हालांकि मंदिर में दैनिक पूजा-पाठ और अनुष्ठान लगातार जारी हैं. कुछ श्रद्धालु, जो पहले से कटड़ा तक पहुंच चुके हैं, वे यात्रा मार्ग पर स्थित ‘दर्शनी ड्योढ़ी’ से ही मां के दर्शन कर संतोष कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- दिल्ली में बारिश और जलभराव के कारण लगा लंबा जाम, नोएडा में घंटों फंसे रहे लोग

लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्‍तर

भारी बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. खासकर बाणगंगा नदी में पानी उफान पर है, जिससे यात्रा मार्ग और भी जोखिमभरा बन गया है. प्रशासन का कहना है कि 12 किलोमीटर लंबे इस रास्ते से पूरी तरह मलबा हटाने और मौसम सामान्य होने के बाद ही श्रद्धालुओं को दोबारा यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. तब तक मंदिर में केवल पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना जारी रहेगी.

ज़रूर पढ़ें