‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, खुद लश्कर कमांडर ने खोली ‘आतंकिस्तान’ की पोल

वीडियो में आतंकी ने कहा, 'मैं मुरीदके में मरकज तैयबा के खंडहरों में खड़ा हूं. ये भारतीय हमले में तबाह हो गया था. यहां अब पहले से बड़ी मस्जिद बनेगी. यहां से कई बड़े मुजाहिदीन निकले हैं.'
Lashkar commander showed the ruins of terrorist hideouts.

लश्कर के कमांडर ने आतंकी ठिकानों का खंडहर दिखाया.

Lashkar commander video: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है. ऑपरेशन सिंदू को लेकर लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का वीडियो सामने आया है. इसमें लश्कर कमांडर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने मुरीदके में स्थित आतंकी ठिकानों पर तबाही मचाई थी. अब मुरीदके में फिर से निर्माण किया जा रहा है.

आतंकी बोला- पहले से बड़ी बनेगी मस्जिद

पाकिस्तान चाहें जितना झूठ बोले कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसे नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लश्कर का आतंकी ही पाकिस्तान की पोल खोल रहा है. लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी कासिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उसने कबूल किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 मई को भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.

वीडियो में आतंकी ने कहा, ‘मैं मुरीदके में मरकज तैयबा के खंडहरों में खड़ा हूं. ये भारतीय हमले में तबाह हो गया था. यहां अब पहले से बड़ी मस्जिद बनेगी. यहां से कई बड़े मुजाहिदीन निकले हैं.’

फिर से शुरू होगी आतंकियों की ट्रेनिंग

मुरीदके में जिस जगह आतंकी छिपे थे, उस जगह को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खंडहर में बदल दिया था. लेकिन लश्कर के आतंकी के वीडियो से ऐसा लगता है कि आतंकियों की फिर से ट्रेनिंग शुरू हो रही है. पाकिस्तान चाहें जितना कहे कि उसके यहां आतंकवादी नहीं हैं और ना ही आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन समय-समय पर पाकिस्तान बेनकाब होता रहा है. पाकिस्तान की कथनी और करनी में हमेशा फर्क रहा है.

भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को किया था ढेर

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसमें पीओके समत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सेना ने हमला किया था. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. पाकिस्तान भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकियों को पालता और पोषण देता रहा है.

ये भी पढे़ं: SEBI ने अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दी, कहा- हिंडनबर्ग मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला

ज़रूर पढ़ें