Kerala: लाइबेरिया का कार्गो शिप डूबा, कोस्टगार्ड ने रेस्क्यू करके 24 क्रू मेंबर्स को बचाया, अलर्ट पर ICG

केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप MSC एल्सा 3 डूब गया. हालांकि इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और नेवी ने सभी क्रू मेंबर्स को बचाया.
The ship tilted to one side by about 26 degrees.

शिप करीब 26 डिग्री तक एक तरफ झुक गया.

Liberian Cargo Ship Sink: केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप MSC एल्सा 3 डूब गया. हालांकि इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और नेवी ने सभी क्रू मेंबर्स को बचाया. शिप पर 24 क्रू मेंबर्स सवार थे और सभी सुरक्षित निकाल लिए गए. वहीं लाइबेरिया के शिप के डूबने से टेंशन बढ़ गई है. शिप पर लदे 640 कंटेनर्स में कैल्शियम कार्बाइड, डीजल, फर्नेस ऑयल समेत कुछ खतरनाक केमिकल्स भरे थे. इसके कारण इंडियन कोस्ट गार्ड अलर्ट पर है.

लाइबेरियाई जहाज डूबने से बढ़ी टेंशन

जानकारी के मुताबिक लाइबेरियाई जहाज पर 640 कंटेनर थे, जिनमें से 13 में खतरनाक केमिकल और 12 में कैल्शियम कार्बाइड था. इसके अलावा, जहाज में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन फर्नेस ऑयल था. जहाज डूबने के बाद असली टेंशन रिसाव और प्रदूषण की है. केरल तट पर संवेदनशील समुद्री इकोसिस्टम को देखते हुए ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए ICG ने अपने प्रदूषण नियंत्रण जहाज ‘सक्षम’ को तैनात किया है और तेल रिसाव का पता लगाने के लिए उन्नत तकनीक वाले विमानों का इस्तेमाल कर रहा है.

23 मई को विझिनजाम पोर्ट से रवाना हुआ था शिप

शिप 23 मई को केरल के ही विझिनजाम पोर्ट से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था. 24 मई को दोपहर करीब 1:25 बजे कोच्चि तट से 38 समुद्री मील की दूरी पर करीब 26 डिग्री तक झुकने की खबर दी गई. इमरजेंसी की सूचना मिलते ही कोच्चि में ICG के मरीन रेस्क्यू सब सेंटर (MRSC) ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया.

ये भी पढ़ें: Corona Cases: देश में कोरोना के 363 एक्टिव मरीज, 2 की मौत, 27 नए केस

ज़रूर पढ़ें