लखनऊ-बहराइच के बीच बनेगा 101 किमी लंबा फोरलेन हाईवे, 100 KMPH की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
लखनऊ-बहराइच के बीच बनेगा 101 किमी लंबा फोरलेन हाईवे
Lucknow Bahraich New Expressway: उत्तर प्रदेश के यात्रियों और व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सरकार ने बाराबंकी से बहराइच तक 101 किलोमीटर लंबा अत्याधुनिक तकनीक से लैस फोरलेन हाईवे बनाने का निर्णय लिया है. इस फोरलेन हाईवे बनने के बाद लखनऊ से बहराइच पहुंचने में मात्र डेढ़ घंटे का समय लगेगा, क्योंकि इस नई सड़क पर वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दौड़ सकेंगे.
7000 हजार करोड़ की लागत से बनेगी हाईवे
नया फोरलेन हाईवे बाराबंकी से बहराइच के बीच बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 101 किलोमीटर होगी. इस परियोजना पर लगभग 7000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस पूरे मार्ग को सुरक्षा और वाहनों की गति को प्राथमिकता देते हुए डिजाइन किया जा रहा है. निर्माण पूरा होने के बाद इस सड़क पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दौड़ सकेंगी.
समय की होगी बचत
पहले जहां लखनऊ से बहराइच जाने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता था, वहीं इस नए हाईवे के बनने के बाद यह दूरी मात्र डेढ़ घंटे में तय की जा सकेगी. इसका मतलब है कि यात्रियों के दो घंटे से अधिक समय की बचत होगी. इस आधुनिक सड़क मार्ग पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 35 छोटे-बड़े पुल और 27 अंडरपास बनाए जाएंगे. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे पर एक स्वचालित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Automatic Traffic Management System) के साथ 50 से अधिक हाई-टेक कैमरे भी लगाए जाएंगे.
आधुनिक तकनीक से होगा लैस
यह हाईवे अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा, जिसमें दुर्घटनाओं को कम करने के लिए स्वचालित यातायात प्रबंधन प्रणाली (Automatic Traffic Management System) और 50 से अधिक कैमरे 24×7 निगरानी रखेंगे. इस परियोजना से बाराबंकी और बहराइच सहित पूरे अवध क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा नेपाल सीमा के नजदीक होने के कारण यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा.
जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
परियोजना को आधिकारिक तौर पर स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. उम्मीद है कि संबंधित विभाग जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसके बाद निर्माण कार्य चालू होगा. सरकार के इस घोषणा से स्थानीय लोगों और व्यापारियों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.