Waqf Amendment Bill: 14 बदलावों के साथ वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी, बजट सत्र में पेश होगी रिपोर्ट

Waqf Amendment Bill: वक्फ संसोधन बिल को लेकर आज JPC की मंजूरी मिल गई है. इस बिल में 14 बदलावों के साथ संसद की संयुक्त समिति (JPC) ने मंजूरी दे दी. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि इस फाइनल मीटिंग में सभी 44 संशोधनों पर चर्चा की गई.

Waqf Amendment Bill: वक्फ संसोधन बिल को लेकर आज JPC की मंजूरी मिल गई है. इस बिल में 14 बदलावों के साथ संसद की संयुक्त समिति (JPC) ने मंजूरी दे दी. JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि इस फाइनल मीटिंग में सभी 44 संशोधनों पर चर्चा की गई. इनमें NDA सांसद के 14 सुझावों को मंजूरी दे दी गई, वहीं विपक्षी सदस्यों ने भी कुछ प्रस्ताव रखे, लेकिन वोटिंग के दौरान इन्हें नकार दिया गया.

आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने UCC लागू किया है. यह एक ऐतिहासिक कदम है जो आजाद भारत में स्वतंत्रता के बाद समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code-UCC को लागू किया गया है. आज CM पुष्कर सिंह धामी ने UCC पोर्टल और उसके नियम को लॉन्च कर दिया है. सीएम के अनुसार, UCC एक ऐसा कानून है जो धर्म, लिंग, जाति या समुदाय के आधार पर भेदभाव को समाप्त करेगा और समाज को एक समान आधार पर जोड़ने का काम करेगा.

क्या है समान नागरिक संहिता (UCC)?

UCC को आप आसान भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि राज्य में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेने, संपत्ति के बंटवारे और अन्य सिविल मामलों के लिए एक समान कानून लागू होगा. इसका उद्देश्य विभिन्न धर्मों और समुदायों के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ की जगह एक समान प्रणाली स्थापित करना है. इसके तहत शादी और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. यानी आप किसी भी धरम या जाति के हों कानून अब सबके लिए एक है.

केंद्रीय गृह मंत्री आज प्रयागराज पहुंचे हैं. सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. वह आज त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे. इसके साथ ही वह यहां साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे. आज महाकुंभ में धर्म संसद बुलाई भी गई है. इसमें सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान किया जाएगा. चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े और हजारों साधु-संत इस फैसले पर मुहर लगाएंगे. सनातन बोर्ड में देशभर के 200 प्रमुख मंदिर शामिल किए गए हैं. अध्यक्ष, महामंत्री, मार्गदर्शक मंडल सहित सभी पदाधिकारी चुन लिए गए हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें